
दिल्ली में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां हादसे में एक मासूम बच्ची की जान चली गई है. सेंट्रल दिल्ली के नबी करीम स्थित राम नगर इलाके में एक 15 वर्षीय नाबालिग ने गली में खेल रही 2 साल की बच्ची को कार से कुचल दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़के के पिता पंकज अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया और कार को जब्त कर लिया.
कैसे हुआ हादसा?
यह हादसा तब हुआ, जब आरोपी लड़का हुंडई वेन्यू कार चला रहा था और नियंत्रण खो बैठा. कार ने मासूम को बुरी तरह कुचल दिया. बच्ची के पिता तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस दर्दनाक घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़के के पिता पंकज अग्रवाल को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया. मृतक बच्ची के पिता बैग बनाने का काम करते हैं, जबकि आरोपी के पिता प्लाइवुड का कारोबार चलाते हैं.
नहीं थम रही लापरवाही, सबक लेने की ज़रूरत
सरकार ने नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने को लेकर सख्त कानून बनाए हैं. यदि कोई नाबालिग वाहन चलाते हुए हादसा करता है, तो उसके माता-पिता को जिम्मेदार ठहराया जाएगा. इसके बावजूद कई गैर-जिम्मेदार माता-पिता अपने बच्चों को वाहन सौंपने से परहेज नहीं कर रहे हैं. यह घटना एक कड़वा सच उजागर करती है कि माता-पिता की थोड़ी-सी लापरवाही कैसे एक मासूम की जान ले सकती है. इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कानून के साथ-साथ समाज को भी जागरूक होने की जरूरत है. माता-पिता को समझना चाहिए कि बच्चों को समय से पहले वाहन चलाने की छूट देना न केवल अवैध है, बल्कि घातक भी साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें :- नोएडा की सड़कों पर दौड़ रही मौत... 15 दिनों में 4 बड़े हादसे, 6 की मौत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं