विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2018

ट्रैफिक अलर्ट: दिल्ली की सड़कों पर उतरे देश के अन्नदाता, इन रास्तों से बचकर रहें दिल्लीवाले

बड़ी तादाद में जुटे किसानों के मार्च को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने पुख़्ता इंतज़ाम किए हैं. 3500 पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है.

ट्रैफिक अलर्ट: दिल्ली की सड़कों पर उतरे देश के अन्नदाता, इन रास्तों से बचकर रहें दिल्लीवाले
किसान मार्च की तस्वीर
नई दिल्ली: किसानों की कर्जमाफी और फसलों की लागत का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य दिए जाने समेत कई मांगों को लेकर विभिन्न राज्यों के किसान (Kisan Mukti March) दिल्ली में इकट्ठा हुए हैं. दो दिवसीय किसान मुक्ति मार्च आज संसद की ओर कूच करेगा और मोदी सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेगा. किसानों ने सरकार और प्रशासन को चेताया है कि अगर उन्हें संसद की ओर जाने से रोका गया तो फिर वे न्यूड प्रदर्शन करेंगे. किसानों के मार्च को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी पूरी व्यवस्था कर ली है. हालांकि, संसद मार्ग को आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. 

बड़ी तादाद में जुटे किसानों के मार्च को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने पुख़्ता इंतज़ाम किए हैं... 3500 पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है... इस बात की आशंंका है कि रामलीला मैदान के आसपास के इलाकों में ट्रैफिक पर असर पड़ सकता है.
 
hohblkug

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर दिल्ली वालों के लिए ट्रैफिक अलर्ट जारी किया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया है- किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए संसद मार्ग पर यातायात बंद रहेंगे. कृपया इस रास्ते से बच कर रहें.' दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक और ट्वीट किया है- मुकुंदपुर गांव से बाहरी रिंग रोड की ओर जाने वाले रास्ते में यातायात काफी है क्योंकि एक ट्रक फ्लाईओवर के नीचे उलझा हुआ है.' वहीं एक और ट्वीट में कहा है कि ' 300 से 400 किसान अजमेरी गेट से रामलीला मैदान जा रहे हैं. जिसके कारण यातायात प्रभावित  है.'

ये मार्च कहां से कहां तक किस रूट से जाएगा आपको दिखाते हैं-
  • रामलीला मैदान
  • गुरु नानक चौक
  • रणजीत सिंह फ़्लाईओवर
  • टॉल्सटॉय मार्ग
  • कस्तूरबा गांधी मार्ग
  • जनपथ
  • जंतर मंतर
pqofs638

इन रास्तों पर संभलकर रहें 
  • रामलीला मैदान
  • जवाहर लाल नेहरू मार्ग
  • देशबंधु मार्ग
  • रानी झांसी रोड
  • मंदिर मार्ग
  • पंचकुइयां रोड
  • बाराखंभा रोड
  • कस्तूरबा गांधी मार्ग
  • जनपथ
  • अशोक रोड
  • फ़िरोज़शाह रोड
  • बाबा खड़क सिंह मार्ग
  • जय सिंह रोड
  • कनॉट प्लेस
thfvbc88
दरअसल, किसान (Kisan Mukti March) इस बार सिर्फ दो मांगों को लेकर यह आंदोलन कर रहे हैं. उनकी पहली मांग है कि उन्हें कर्ज से पूरी तरह मुक्ति दी जाए और दूसरी अपनी दूसरी मांग में फसलों की लागत का डेढ़ गुना मुआवजा चाहते हैं. ऐतिहासिक रामलीला मैदान पर लाल टोपी पहने और लाल झंडा लिए किसानों ने 'अयोध्या नहीं, कर्ज माफी चाहिए' जैसे नारे लगाते दिखे. वे रात रामलीला मैदान में ही बिताते दिखे और आज यानी शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर संसद की तरफ मार्च करेंगे. 

किसानों के इस आंदोलन को डाक्टर, वकील, पूर्व सैनिक, पेशेवर और छात्रों सहित समाज के तमाम वर्गों के लोगों का साथ मिला है. इतना ही नहीं, पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ने भी अपपना समर्थऩ दिया है. पुलिस के मुताबिक, किसानों के मार्च को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: