देश की राजधानी दिल्ली में यदि कोई आपातकालीन स्थिति में इमरजेंसी कॉल करना है तो अब 100 नंबर की जगह नया नंबर आ चुका है. बुधवार से इमरजेंसी नंबर 112 कर दिया गया है. पुलिस, एम्बुलेंस या फिर फायर समेत इमरजेंसी सेवाओं के लिए आपको 100 नंबर की जगह 112 नंबर पर कॉल करना होगा. फिलहाल अभी 100 नंबर कुछ दिनों तक के लिए चलता रहेगा, जबकि तक कि 112 नंबर पूरी तरह से लोगों की जानकारी तक न पहुंच जाए.
अभी तक पुलिस, एम्बुलेंस, फायर समेत अन्य इमरजेंसी सेवाओं के लिए अलग-अलग नंबरों पर कॉल करना होता था, लेकिन अब से ऐसा करने की जरूरत नहीं है. आपातकालीन स्थिति में आपको सिर्फ 112 पर कॉल करना होगा और फिर नंबर डॉयल करते ही संबंधित एजेंसी को जानकारी मिल जाएगी.
बता दें कि अभी तक आप पुलिस (100), अस्पताल (108), वुमन हेल्पलाइन नंबर (1090) और फायर स्टेशन (101) जैसे जरूरी नंबरों को अलग-अलग सेव किया करते थे. ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुंरत सहायता मिल सके. लेकिन अब आपको इन नंबरों से फोन और डायरी भरने की जरुरत नहीं, क्योंकि अब ये सारी सुविधाएं आपको 112 नबंर डायल करने से मिल जाएंगी. आपातकालीन स्थिति में इमरजेंसी कॉल के लिए बुधवार की शाम करीब पौने 4 बजे गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी इसका उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर वह इमरजेंसी नंबर 112 की जानकारी भी देंगे.
इस सिंगल इमरजेंसी नंबर (Emergency Number) की सेवा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केंद्र शासित प्रदेशों में हुई हैं. इमरजेंसी नंबर हिमाचल और नागालैंड में भी चालू है. आपको बता दें, US में इस तरह सर्विस '911' पर मिलती है. इस एक नंबर को डायल करने पर सभी इमरजेंसी सुविधाएं तुंरत मुहैया कराई जाती हैं.
Video: दिल्ली में आढ़ती को गोली मारकर 18 लाख लूट ले गए बाइक सवार बदमाश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं