विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2020

बेवजह रोड पर खड़े होने को लेकर पुलिस ने टोका, तो कर दी पुलिस वालों की पिटाई 

दिल्ली के शहादरा इलाके में 17 जुलाई को दो पुलिसकर्मी इलाके में बाइक से पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी रात 9 बजे पुलिसकर्मियों ने देखा की तीन युवक बेवजह रोड पर खड़े हैं.

बेवजह रोड पर खड़े होने को लेकर पुलिस ने टोका, तो कर दी पुलिस वालों की पिटाई 
टोकने पर पुलिसवालों की पिटाई करने वाले शख्स गिरफ्तार
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) के शहादरा इलाके में पुलिसकर्मियों (Delhi Police) के साथ मारपीट का एक मामला सामने आया है. यह घटना शुक्रवार की बताई जा रही है. पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान यहां सड़क पर कुछ लोग बेवजह खड़े हुए दिखाई पड़े. पुलिस ने इन लोगों से खड़े होने का कारण पूछा तो यह इनको इतना नागवार गुजरा कि इन्होंने पुलिस की ही पिटाई कर दी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

दरअसल, दिल्ली के शहादरा इलाके में 17 जुलाई को दो पुलिसकर्मी इलाके में बाइक से पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी रात 9 बजे पुलिसकर्मियों ने देखा की तीन युवक बेवजह रोड पर खड़े हैं. जैसे ही रोड पर खड़े होने की वजह पूछी तो कॉन्स्टेबल प्रदीप के साथ तीनों गाली-गलौच करने लगे और मार पिटाई भी की. 

प्रदीप के साथ मौजूद हेड कॉन्स्टेबल आकाश ने आरोपी रघुवीर और सोनू को मौके से पकड़ लिया जबकि तीसरा आरोपी रामपाल घटनास्थल से भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने अब इस मामले में तीनों आरोपियों को आईपीसी की धारा 186, 353, 332, 34 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. 

वीडियो: पुलिसवाले ने बैंक की महिला कर्मचारी को पीटा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com