विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2022

दिल्ली : दादा के साथ पार्क गए 6 साल के मासूम की एक्सिडेंट में मौत, परिजन बोले- उन पर हमला हुआ

पुलिस ने इस मामले में 304A की धारा में मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि उन्हें एक्सीडेंट की शिकायत मिली है.

दिल्ली : दादा के साथ पार्क गए 6 साल के मासूम की एक्सिडेंट में मौत, परिजन बोले- उन पर हमला हुआ
दादा और छोटे भाई के भी सिर पर चोट आयी है और उन्हें अस्तपताल ले जाया गया.
नई दिल्ली:

दिल्ली के छावला इलाके में 6 साल के बच्चे की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल, विदित नाम का यह बालक अपने दादा और अपने 3 साल छोटे भाई के साथ स्कूटी पर बैठकर पार्क गया था. लेकिन थोड़ी देर मे उसकी मौत की खबर सामने आयी. उसके दादा और छोटे भाई के भी सिर पर चोट आयी है और उन्हें अस्तपताल ले जाया गया. 

पुलिस ने इस मामले में 304A की धारा में मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि उन्हें एक्सीडेंट की शिकायत मिली है. लेकिन मृतक विदित के पिता मोहित कुमार का आरोप है कि उनके बुजुर्ग पिता और दोनों मासूम बेटों पर हमला किया गया है और उनके मासूम बच्चे की हत्या की गई है.

मृतक विदित के दादा अभी अस्पताल में है और पुलिस को अभी उनके स्वस्थ होने का इंतजार है. क्योंकि उनके ठीक होने के बाद ही इस घटना की सच्चाई पता चल पाएगी कि आखिरकार 6 साल के विदित की मौत कैसे हुई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: