विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2021

प्रदूषण की स्थिति में सुधार के बाद दिल्‍ली में कल से खुलेंगे स्‍कूल, छठवीं से ऊपर की क्‍लास लगेंगी

कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने प्रदूषण के मौजूदा हालात को देखते हुए दिल्ली और एनसीआर में चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलने की अनुमति दी है.

प्रदूषण की स्थिति में सुधार के बाद दिल्‍ली में कल से खुलेंगे स्‍कूल, छठवीं से ऊपर की क्‍लास लगेंगी
नई दिल्‍ली:

देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार से स्कूल खुलेंगे. दिल्ली सरकार ने इस बारे में औपचारिक आदेश जारी किया है. छठवीं से ऊपर के क्लास लग सकेंगी. कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के निर्देश के बाद दिल्ली सरकार का यह फैसला आया है. गौरतलब है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति में सुधार को देखते हुए स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी गई है. 

कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने प्रदूषण के मौजूदा हालात को देखते हुए दिल्ली और एनसीआर में चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलने की अनुमति दी.कमीशन ने छठवीं से ऊपर की क्लास तत्काल प्रभाव से खोलने का सुझाव दिया है और कहा है कि 5वीं तक की क्लासेज 27 दिसंबर से खोली जा सकती हैं. इस पर अंतिम निर्णय दिल्ली और एनसीआर की सरकारें लेंगी.  गौरतलब है कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 13 दिसम्बर को कमीशन को इसे लेकर प्रस्ताव भेजा था कि दिल्ली में स्कूल खोलने की अनुमति दी जाए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में तेज रफ्तार का कहर, टक्कर के बाद कार सवार ने शख्स को कई मीटर तक घसीटा, मौत
प्रदूषण की स्थिति में सुधार के बाद दिल्‍ली में कल से खुलेंगे स्‍कूल, छठवीं से ऊपर की क्‍लास लगेंगी
अजब इत्तेफाक: इधर पत्नी से जेल में हो रही थी केजरीवाल की मुलाकात, इसी बीच सुप्रीम कोर्ट से आई गुड न्यूज
Next Article
अजब इत्तेफाक: इधर पत्नी से जेल में हो रही थी केजरीवाल की मुलाकात, इसी बीच सुप्रीम कोर्ट से आई गुड न्यूज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com