विज्ञापन

हल्की बारिश, सुबह से सूरज गायब... दिल्ली में आ गई ठिठुरन वाली ठंड, जानें हफ्ते का मौसम

दिल्ली इस वक्त ठंड और कोहरे के साथ पॉल्यूशन की मार झेल रही है. इस बीच आज राजधानी में हुई हल्की बारिश ने ठिठुरन और बढ़ा दी. वहीं दिल्ली में जबरदस्त ठंड के साथ कोहरे का कहर भी देखने को मिल रहा है.

हल्की बारिश, सुबह से सूरज गायब... दिल्ली में आ गई ठिठुरन वाली ठंड, जानें हफ्ते का मौसम
नई दिल्ली:

दिल्ली में लोगों की सुबह की शुरुआत आज हल्की बारिश के साथ हुई. सुबह-सुबह हुई बारिश ने सर्दी का सितम और बढ़ा दिया है. पहले ही दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत शीत लहर की चपेट में है. जिस वजह से लोग कड़ाके की ठंड की मार झेल रहे हैं. ऊपर से आज हुई बारिश ने दिल्ली में ठिठुरन और बढ़ा दी है. बढ़ती ठंड में लोग कई लेयर पहनकर घरों से बाहर निकल रहे हैं. जगह जगह पर लोग अलाव सेंकते देख जा सकते हैं. दिल्ली में इस ठंड के सीजन की आज पहली बारिश हुई. हल्की बारिश के चलते तापमान भी नीचे लुढ़का है. सुबह से राजधानी कोहरे की चादर में लिपटी नजर आ रही है. 

Latest and Breaking News on NDTV

Latest and Breaking News on NDTV

कोहरे की चपेट में दिल्ली-एनसीआर

नोएडा ग्रेटर में सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई है. बारिश और ठंडी हवाओं ने मौसम को और ठंडा कर दिया है. इतना ही नहीं, विजिबिलिटी कम होने की वजह से लोग गाड़ियों की लाइट जलाकर सड़कों पर चल रहे हैं. दिल्ली के नेहरू पार्क, चाणक्यपुरी, आईटीओ, इंडिया गेट सहित कई इलाकों में बारिश हुई. वहीं सड़कों पर कोहरा छाया हुआ है. बारिश और कोहरे की वजह से आवाजाही भी प्रभावित हुई है. दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) बारिश से कई जगह जाम लग गया है. इसका सीधा असर यह हुआ कि लोग अपने दफ्तर काफी लेट से पहुंच रहे हैं.  

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली में शीत लहर की वजह से कोहरे की एक परत छाई हुई है. कुछ जगहों पर घने से अति घना कोहरा रह सकता है. इसका मतलब ये हुआ कि विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो सकती है. बढ़ती ठंड के साथ कोहरा भी घना होता जाएगा. दिल्ली में आज भी कोहरा छाया हुआ है, जिसकी वजह से विजिबिलिटी भी कम हो गई है. इस समय दिल्ली में मानसून के बाद का मौसम (ओएनडी- अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर) चल रहा है, जबकि सर्दी का मौसम दिसंबर से फरवरी (डीजेएफ) तक होता है.' 

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली में और कहर ढहाएगी सर्दी

दिल्ली में बारिश की वजह से तापमान लगातार लुढ़क रहा है. न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. आज पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. रात के समय में तापमान और नीचे जाएगा. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक भयंकर कोहरा और तापमान में कमी का असर देखने को मिल सकता है. क्रिसमस के बाद लगातार 3 दिन बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जिस दौरान न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. ठंड से बचने के लिए लोगों ने अपने भारी कपड़े निकाल लिए हैं. आज मेट्रो में भी लोग अपनी मोटी जैकेट पहने नजर आएं.

शीतलहर के बीच दिल्ली में AQI खतरनाक स्तर पर

दिल्ली में एक्यूआई लगातार खराब होता जा रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सोमवार सुबह 7:30 बजे एक्यूआई 403 दर्ज किया गया जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है. आईएमडी के अनुसार, शहर में कोहरे की एक पतली परत छाई रही, जिससे दृश्यता कम हो गई. सुबह 5:30 बजे न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ-साथ दिन में हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहने की संभावना है, जिससे प्रदूषण से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com