
दिल्ली में इन दिनों निजी स्कूलों में बढ़ी फीस का मामला सुर्खियों बंटोर रही हैं. एक तरफ जहां अभिभावक स्कूल प्रशासन पर अपनी मनमानी करने का आरोप लगा रहे हैं तो साथ ही सरकार से उचित कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं. इस मुद्दे पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच आपसी आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है. इन सब के बीच दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने एक बड़ा बयान दिया है. आशीष सूद ने कहा कि राजधानी दिल्ली में भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया और कहा कि पहले की सरकार ने प्राइवेट स्कूलों को खुली छुट दी हुई थी.

आशीष सूद ने कहा कि मैं तो अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि वो डीपीएस आरके पुरम को लेकर जो बयान दे रहे हैं, उन्हें पहले ये बताना चाहिए कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान इस स्कूल पर क्या कार्रवाई की थी. मैं आपको ये साफ तौर पर बता देना चाहता हूं कि हमनें दिल्ली के इतिहास में पहली बार डीएम की पावर को इस्तेमाल करेत हुए स्कूल में कमेटी भेजी और उनका ऑडिट भी करवाया. यहां तक को कोर्ट ने डीएम को आदेश दिया है कि वह स्कूल में हो रहे सभी तरह के अन्याय को बंद करवाएं.

फीस के मुद्दे पर बात करते हुए आशीष सूद ने बताया कि पहली बार दिल्ली के अंदर स्कूल में फीस का मुद्दा नहीं उठा है. यह मुद्दा पहले भी उठाया गया था, पिछली सरकार को बताना चाहिए कि आखिर उन्होंने कितने स्कूलों का ऑडिट कराया है. आज हम 600 स्कूल के ऑडिट रिपोर्ट को पेश कर रहे हैं. हमारी सरकार यह करके दिखा रही है. यह मुद्दा पहली बार अभिभावक के द्वारा नहीं उठाया गया. इससे पहले भी अभिभावक सड़कों पर उतरे हैं हम लगातार कोशिश कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं