विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2016

लावारिस बच्ची की देखभाल कर रहे हैं पुलिसवाले, पैदा होते ही सड़क पर छोड़ गई थी मां

लावारिस बच्ची की देखभाल कर रहे हैं पुलिसवाले, पैदा होते ही सड़क पर छोड़ गई थी मां
  • दिल्ली पुलिस को आरके पुरम सेक्टर-5 में एक बैग में मिली थी बच्‍ची.
  • बैग में बेहोशी की हालत में कुछ घंटों पहले पैदा हुई मासूम बच्ची थी.
  • अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुक़द्दमा दर्ज कर लिया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली: मासूम के रोने की आवाज़ किसी के भी सीने में दर्द पैदा कर सकती है, लेकिन इसकी सगी मां का दिल शायद पत्थर का था जो इस मासूम को पैदा होते ही सड़क पर मरने के लिए फेंक गई.

दिल्ली पुलिस को आरके पुरम सेक्टर-5 में एक बैग पड़े होने की खबर मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बैग खोला तो उसमें बेहोशी की हालत में कुछ घंटों पहले पैदा हुई मासूम बच्ची थी. ठंड से अकड़ चुकी बच्ची को बिना वक़्त गंवाए एसएचओ सोमनाथ पृथि एम्स ट्रॉमा सेंटर ले गए.

एम्स में डाक्टरों ने फ़ौरन बच्ची का इलाज शुरू किया. तबियत संभलने पर बच्ची को दूध पिलाया गया, लेकिन ये मासूम रो-रोकर शायद यही पूछ रही है कि आख़िर इसका क़ुसूर क्या है.

एम्स नर्सरी में बच्ची का इलाज चल रहा है. अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुक़द्दमा दर्ज कर लिया है और इलाक़े के सीसीटीवी फुटेज और अस्‍पतालों के रिकॉर्ड के ज़रिए पुलिस बच्ची के मां-बाप को ढूंढ रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली पुलिस, आरके पुरम, लावारिस बच्‍ची, एम्‍स, Delhi Police, RK Puram, Abandoned Baby, AIIMS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com