दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर संजीव कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें वह अपनी बेटी और बेटे के साथ नॉर्थ वेस्ट जिले की फायरिंग रेंज में सरकारी पिस्टल एम.पी. 5 (MP 5) से फायरिंग करवा रहे हैं. ऐसा करना कानूनन गलत है. दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारी इस वीडियो के जरिए मामले को संज्ञान में लिया और जांच के आदेश भी दे दिये.
सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर संजीव कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे इंस्पेक्टर अपनी बेटी और बेटे को सरकारी पिस्टल MP 5 से नॉर्थ वेस्ट जिले की फायरिंग रेंज में फायरिंग करवा रहे है। इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए है। pic.twitter.com/OIR1jYMTU2
— Mukesh singh sengar (@mukeshmukeshs) September 19, 2019
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि इंस्पेक्टर संजीव कुमार कुछ पुलिसकर्मियों के साथ एमपी 5 पिस्टल के साथ फायरिंग रेंज में मौजूद हैं. कथित रूप से मिली जानकारी के अनुसार यहां पर इंस्पेक्टर अपने बेटे व बेटी के साथ मौजूद थे, जिन्हें फायरिंग करना सिखा रहे हैं. बता दें कि वीडियो नार्थ वेस्ट जिले के किंग्सवे कैम्प फायरिंग रेंज का है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Video: लूटपाट में नाकाम होने पर बदमाशों ने कारोबारी को मारी गोली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं