
दिल्ली पुलिस ने पिछले दिनों पटेल नगर में हुई मां-बेटी की हत्या मामले को सुलझाते हुए एक नाबालिग को हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार पकड़ा गया नाबालिक रिश्तेदार मृतक महिला का देवर है. पुलिस के मुताबिक घटना वाले दिन जब महिला सो रही थी तो नाबालिग उसके साथ संबंध बनाने की कोशिश करना चाहता था. इसी दौरान जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी नाबालिग ने उसके सिर पर पत्थर से हमला कर दिया.
पिता करता था मां की पिटाई, पड़ोसियों ने बताया तो बेटे ने घर में लगाया CCTV, और फिर...
इससे महिला बेहोश हो गई. महिला के बेटे ने आरोपी को ये सब करते हुए देख लिया था. इसके बाद आरोपी नाबालिग ने महिला के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में किसी को उसपर शक न हो इसलिए उसका शव पंखे से लटका दिया. इसी बीच महिला को होश आ गया, लेकिन इससे पहले की महिला कुछ समझ पाती आरोपी ने उसकी गला रेतक हत्या कर दी. और मौके से फरार हो गया. पुलिस के अनुसार आरोपी नाबालिग कुछ दिन पहले ही दिल्ली आया था और यहां सब्जी बेचने का काम करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं