विज्ञापन
This Article is From May 01, 2017

दिल्ली पुलिस ने किया हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने किया हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने दो कथित हथियार तस्करों को स्वचालित पिस्तौलों के साथ गिरफ्तार करके एक अंतरराज्यीय हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करने का दावा किया है. डीसीपी (अपराध) मधुर वर्मा ने बताया कि अपराध शाखा ने 35 वर्षीय दीपक कुमार साहा और 34 वर्षीय साजिद को गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि इस रैकेट के तहत बिहार और मध्यप्रदेश से हथियारों को तस्करी करके राष्ट्रीय राजधानी लाया जाता था. कई वर्षों से सक्रिय इस गिरोह ने 300 से 400 अवैध हथियारों की एनसीआर स्थित कई सरगनाओं और अपराधियों को आपूर्ति की थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: