विज्ञापन

84 लाख की मर्सिडीज ढाई लाख में बेची, अब सरकार ने लिया यू-टर्न, जानिए गाड़ी मालिक का दर्द

दिल्ली सरकार ने पुरानी गाड़ियों को जब्त करने के अभियान पर यू-टर्न ले लिया है तो लोगों के जेहन में फिर से वरुण विज आ गए. वरुण विज ने 84 लाख रुपए की मर्सिडीज ढाई लाख रुपए में बेच दी थी.

84 लाख की मर्सिडीज ढाई लाख में बेचने वाले वरुण विज.

  • दिल्ली में 10-15 साल पुरानी गाड़ियों को जब्त करने का अभियान एक जुलाई से शुरू हुआ था.
  • इस अभियान के तहत पुरानी गाड़ियों को सीज किया गया, जिसमें मर्सिडीज भी शामिल है.
  • दिल्ली में शुरू हुई इस सख्ती के कारण वरुण विज ने 84 लाख की मर्सिडीज मात्र ढाई लाख में बेची.
  • लेकिन अब सरकार ने पुरानी गाड़ियों को जब्त करने के फैसले पर यू-टर्न ले लिया है. ऐसे में वरुण विज की चर्चा फिर से शुरू हो गई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

दिल्ली की आबो-हवा को साफ रखने के मकसद से देश की राजधानी में 10 से 15 साल पुरानी गाड़ियों को जब्त करने का अभियान एक जुलाई को शुरू हुआ था. इस अभियान के शुरू होते ही दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर पहुंचने वाली पुरानी गाड़ियों को सीज किया जाने लगा. कई गाड़ियां सीज की गई, जिसमें एक मर्सिडीज भी शामिल थी. दिल्ली सरकार की सख्ती के बीच लोगों ने पुरानी गाड़ियों को औने-पौने दाम पर बेचना शुरू कर दिया. इस बीच एक कहानी बड़ी वायरल हुई. कहानी थी मर्सिडीज थी. 84 लाख की मर्सिडीज को उसके मालिक वरुण विज ने मात्र ढाई लाख रुपए में बेच दिया था.

84 लाख की मर्सिडीज ढाई लाख रुपए में बेच दी थी

84 लाख की मर्सिडीज ढाई लाख में बेचने की कहानी सामने आते ही वरुण विज चर्चा में आ गए. एनडीटीवी ने उनसे बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया कि मैंने इस कार को 2015 में 84 लाख रुपये में खरीदा था. इसकी मियाद पूरी होने की वजह से इतनी कम कीमत पर उन्हें इसे 1 अप्रैल को बेचना पड़ा, क्योंकि मेरे पास कोई और ऑप्शन नहीं बचा था. नहीं बेचते तो यह स्कैप हो जाती.

सरकार के यू-टर्न के बाद लोगों को आई वरुण विज की याद

अब जब दो दिन बाद भी दिल्ली सरकार ने पुरानी गाड़ियों को जब्त करने के अभियान पर यू-टर्न ले लिया है तो लोगों के जेहन में फिर से वरुण विज आ गए. लोग जानना चाह रहे हैं कि अब वो क्या सोच रहे हैं? ऐसे में NDTV ने वरुण विज से फिर बात की. हालांकि इस बातचीत में वरुण विज सरकार के फैसले पर कोई हैरानी नहीं जताई.

देर-सवेर मुझे गाड़ी तो बेचनी ही थीः वरुण विज

वरुण विज ने कहा कि मैंने 84 लाख रुपए में खरीदी मर्सिडीज ढाई लाख में बेची है. अब मैंने इलेक्ट्रिक मर्सिडीज कार खरीद ली है. आज सरकार भले इस फैसले पर यू-टर्न लेती दिख रही है लेकिन देर-सवेर पुरानी गाड़ी पर सख्ती तो होनी ही है. अगर कहीं और वह गाड़ी जब्त हो जाती तो मुझे तो बेचना ही है.

विदेश में मेरी बेटी 20 साल पुरानी गाड़ी चला रहीः वरुण विज

उन्होंने आगे कहा कि यदि मर्सिडीज जब्त हो जाती तो बमुश्किल 80 से 90 हजार रुपए मिलते. हालांकि सरकार के फैसले पर निराशा जताते हुए उन्होंने यह जरूर कहा कि यह दुख की बात है कि इतने हाईटेक गाड़ियों पर भी यह नियम लागू है. उन्होंने यह भी बताया कि

विदेश में मेरी बेटी 20 साल पुरानी गाड़ी चला रही है. मेरी गाड़ी पूरी तरीके से फिट थी. पॉल्यूशन के लेवल पर भी अन्य गाड़ियों से बेहतर थी. सरकार को पॉल्यूशन चेक कर गाड़ी सीज करने का नियम बनाना चाहिए था.

यह भी पढ़ें - दिल्ली में पुरानी गाड़ियों को सीज करने का अभियान ठंडे बस्ते में, सरकार ने लिया यू-टर्न

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com