जलती हुई कार.
नई दिल्ली:
दिल्ली के अशोक रोड पर शुक्रवार की शाम को समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के आवास पर अचानक एक एम्बेसडर कार में आग लग गई. फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है.
बताया जाता है कि एम्बेसडर कार क्रमांक डीएल 1 सी 4325 मुलायम सिंह यादव के सुरक्षा बेड़े की है. उनके आवास 16 अशोक रोड पर कार में आग लगी. बताया जाता है कि इस कार में गैराज से बाहर निकलते ही आग लग गई. आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी या किसी और वजह से, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है.
बताया जाता है कि एम्बेसडर कार क्रमांक डीएल 1 सी 4325 मुलायम सिंह यादव के सुरक्षा बेड़े की है. उनके आवास 16 अशोक रोड पर कार में आग लगी. बताया जाता है कि इस कार में गैराज से बाहर निकलते ही आग लग गई. आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी या किसी और वजह से, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली, मुलायम सिंह यादव, समाजवादी पार्टी, सुरक्षा बेड़े की कार में लगी आग, Delhi, Mulayam Singh, Car Fire, Security