विज्ञापन
This Article is From May 08, 2017

तकनीकी खराबी के चलते चार घंटे बाधित रही दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन

दिल्ली मेट्रो की व्यस्ततम येलो लाइन सेवा रविवार को तकनीकी खराबी के चलते चार घंटे तक बाधित रही, जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

तकनीकी खराबी के चलते चार घंटे बाधित रही दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो की व्यस्ततम येलो लाइन सेवा रविवार को तकनीकी खराबी के चलते चार घंटे तक बाधित रही, जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली मेट्रो की हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली के बीच येलो लाइन पर अपराह्न 3.17 बजे दक्षिणी दिल्ली के नजदीक एक ट्रेन के पैंटोग्राफ से बिजली का तार क्षतिग्रस्त हो गया.

दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया, "समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर की ओर जा रही एक ट्रेन के पैंटोग्रााफ से छतरपुर मेट्रो स्टेशन से ठीक पहले ट्रेन के ऊपर लगा बिजली का तार क्षतिग्रस्त हो गया."

अधिकारी ने बताया कि क्षतिग्रस्त तार को ठीक करने में चार घंटे लग गए, जिसके बाद मेट्रो सेवाएं पूर्ववत शुरू कर दी गईं. अधिकारी ने बताया कि येलो लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह 7.30 बजे शुरू हो सकी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: