नई दिल्ली:
दिल्ली मेट्रो में शुक्रवार को उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया, जब ट्रायल पर चल रही दो ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है.
मेट्रो की नई बनी लाइन आठ पर ओखला विहार मेट्रो स्टेशन से कालिंदीकुंज मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन चल रहा था, इसी दौरान शुक्रवार को करीब 3.45 बजे मेट्रो ट्रेन के बीच टक्कर हो गई.
मेट्रो के इतिहास में ट्रेनों के बीच आमने-सामने की टक्कर की यह पहली घटना है. मेट्रो ने प्राथमिक जांच में पाया कि रोटैम कंपनी के लोगों की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है. मेट्रो ने इस मामले में विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं