विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2017

दिल्ली मेट्रो को लेकर केंद्र सरकार से अरविंद केजरीवाल की तनातनी : बोले, केंद्र चाहे तो हम चलाने को तैयार

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को लिखी चिट्ठी में केजरीवाल ने कहा है कि अगर केंद्र चाहे तो दिल्ली सरकार मेट्रो चलाने को तैयार है.

दिल्ली मेट्रो को लेकर केंद्र सरकार से अरविंद केजरीवाल की तनातनी : बोले, केंद्र चाहे तो हम चलाने को तैयार
दिल्ली मेट्रो को लेकर केंद्र-अरविंद केजरीवाल में तनातनी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाने को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार आमने-सामने आ गई हैं. अब दिल्ली सरकार ने ख़ुद मेट्रो चलाने का प्रस्ताव रखा है. केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को लिखी चिट्ठी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर केंद्र चाहे तो दिल्ली सरकार मेट्रो चलाने को तैयार है.

मेट्रो किराया वृद्धि : घाटे की आधी भरपाई के लिये दिल्ली सरकार तैयार अगर बाकी आधा बोझ केंद्र उठाए

केजरीवाल ने कोलकाता मेट्रो की मिसाल देते हुए कहा कि जब केंद्र कोलकाता मेट्रो के नुकसान की पूरी भरपाई खुद कर रही है तो दिल्ली मेट्रो के लिए आधा भार क्यों नहीं उठा सकती? मेट्रो के नुक़सान की भरपाई के लिए शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी के 3,000 करोड़ रुपये मांगने के जवाब में केजरीवाल ने लिखा कि डीएमआरसी में केंद्र और दिल्ली सरकार की बराबर की भागीदारी है. हम नुक़सान की आधी रक़म देने को तैयार हैं. बाक़ी की आधी रक़म केंद्र सरकार दे.

उल्लेखनीय है कि समिति की सिफारिश के आधार पर डीएमआरसी ने दस अक्टूबर से प्रस्तावित किराया बढ़ोतरी को लागू करने का फैसला किया है. केजरीवाल सरकार इसे रोकने के लिये केन्द्र सरकार पर लगातार दबाब बना रही है. केजरीवाल ने समिति के फैसले को बाध्यकारी बताने की पुरी की दलील को भी गलत बताया है.

VIDEO- पिंक लाइन मेट्रो में देरी से साउथ एक्स की रौनक घटी


उन्होंने कहा कि अगर समिति आठ महीने तक किराये में इजाफे के प्रस्ताव को निलंबित रख सकती है तो दिल्ली वालों के हित में दिल्ली सरकार के अनुरोध पर इस मामले का सर्वमान्य हल निकलने तक इसे कुछ महीनों तक और टालने में मेट्रो प्रबंधन को क्या परेशानी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com