विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2016

दिल्ली : मर्सडीज हादसे के आरोपी नाबालिग ने कोर्ट में सरेंडर किया, पिता को मिली जमानत

दिल्ली : मर्सडीज हादसे के आरोपी नाबालिग ने कोर्ट में सरेंडर किया, पिता को मिली जमानत
मर्सडीज दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज।
नई दिल्ली: दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में मर्सडीज कार से हुए हादसे के मामले में पुलिस ने आरोपी नाबालिग लड़के के पिता को एक दिन की पुलिस रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने कोर्ट में पिता की एक दिन की पुलिस रिमांड मांगते हुए दलील दी कि बाप और बेटे को एक साथ बिठाकर पूछताछ करनी है। लेकिन कोर्ट ने पुलिस की मांग ठुकराते हुए आरोपी पिता को एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत दे दी।

गैर इरादतन हत्या का मामला
बीते सोमवार को सिविल लाइंस इलाके में तेज रफ्तार मर्सडीज कार ने सिद्धार्थ शर्मा नाम के शख्स को कुचल दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। दुर्घटना के वक्त कार नाबालिग लड़का चला रहा था। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। आरोपी के पिता पर आरोप है कि उसने यह जानते हुए कि उसका बेटा सड़क पर कार चलाने के दौरान कई बार कानून तोड़ चुका है और इससे पहले एक बार दुर्घटना भी कर चुका है,अपनी महंगी मर्सडीज कार उसको चलाने दी। पुलिस ने पिता पर गैर इरादतन हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए उसे गिरफ्तार  कर लिया था।

जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश होगा आरोपी
आरोपी नाबालिग लड़के ने भी कोर्ट में सरेंडर कर दिया। हालांकि पुलिस उसे लापरवाही से हुई मौत के मामले में गिरफ्तार कर चुकी थी लेकिन जब पीड़ित परिवार पुलिस कमिश्नर से मिला तो कमिश्नर ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए और फिर एफआईआर में गैर इरादतन हत्या की धारा जोड़ दी गई। अब नाबालिग आरोपी को एक बार फिर हिरासत में ले लिया गया है और उसे जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश किया जाएगा। हालांकि नाबालिग दुर्घटना के तीन दिन बाद ही 8 अप्रैल को बालिग हो गया।

ड्राइवर कुलदीप भी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों की तरफ से आए ड्राइवर कुलदीप को भी गिरफ्तार कर लिया। कुलदीप दुर्घटना के बाद सामने आया औैर पुलिस को यह बताकर गुमराह किया कि दुर्घटना के वक्त कार वह चला रहा था। बाद में जब उसे पता चला कि सिद्धार्थ की मौत हो गई है तो वह मुकर गया और उसने बताया कि उसे ऐसा करने के लिए पैसों का लालच दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, सिविल लाइंस, मर्सडीज दुर्घटना, नाबालिग आरोपी के पिता को जमानत मिली, नाबालिग ने किया आत्म समर्पण, ड्राइवर गिरफ्तार, Delhi, Mercedes Accident, Civil Lines, Bail To Accuseds Father, Minor Surrendered, Driver Arrested
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com