
नई दिल्ली:
दिल्ली में एमसीडी कर्मचारियों की हड़ताल के आज भी जारी रहने का अनुमान है। कर्मचारी अपने रुके हुए वेतन और दूसरी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। इस हड़ताल में न केवल तीनों एमसीडी के सफाई कर्मचारी बल्कि निगम के तहत आने वाले टीचर और डॉक्टर तक शामिल हैं।
सफाईकर्मियों की हड़ताल से राजधानी में जगह-जगह कूड़े का ढेर लग गया है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में जहां एक ओर कूड़ा आफत बना हुआ है, वहीं राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने में लगी हैं। जहां एक ओर बीजेपी इस पूरे विवाद के लिए राज्य सरकार पर दोष मढ़ रही है, वहीं केजरीवाल सरकार का कहना है कि वो निगमों को 2 हजार करोड़ रुपए जारी कर चुकी है।
गुरुवार को मनीष सिसोदिया ने इस मसले पर कहा था कि उनकी सरकार पैसे जारी कर चुकी है और अगर एमसीडी की मौजूदा बॉडी ठीक तरह से काम नहीं कर पा रही है, तो उसे अपनी जगह से हट जाना चाहिए और फिर से चुनाव का सामना करना चाहिए।
एमसीडी कर्मचारियों ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के सामने और जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया था। दिल्ली के तीनों नगर निगमों के कुल सवा लाख कर्मचारी हैं जिनमें से करीब 60 हज़ार सफ़ाई कर्मचारी हैं। सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से ढलाव से ही नहीं बल्कि सड़कों और गलियों से भी कूड़ा उठना बंद हो गया है।
कर्मचारियों की मांग-
सफाईकर्मियों की हड़ताल से राजधानी में जगह-जगह कूड़े का ढेर लग गया है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में जहां एक ओर कूड़ा आफत बना हुआ है, वहीं राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने में लगी हैं। जहां एक ओर बीजेपी इस पूरे विवाद के लिए राज्य सरकार पर दोष मढ़ रही है, वहीं केजरीवाल सरकार का कहना है कि वो निगमों को 2 हजार करोड़ रुपए जारी कर चुकी है।
गुरुवार को मनीष सिसोदिया ने इस मसले पर कहा था कि उनकी सरकार पैसे जारी कर चुकी है और अगर एमसीडी की मौजूदा बॉडी ठीक तरह से काम नहीं कर पा रही है, तो उसे अपनी जगह से हट जाना चाहिए और फिर से चुनाव का सामना करना चाहिए।
एमसीडी कर्मचारियों ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के सामने और जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया था। दिल्ली के तीनों नगर निगमों के कुल सवा लाख कर्मचारी हैं जिनमें से करीब 60 हज़ार सफ़ाई कर्मचारी हैं। सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से ढलाव से ही नहीं बल्कि सड़कों और गलियों से भी कूड़ा उठना बंद हो गया है।
कर्मचारियों की मांग-
- महीने की पहली तारीख़ को मिले वेतन
- तीनों नगर निगमों को फिर से एक किया जाए
- बक़ाया वेतन का भुगतान तुरंत हो
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एमसीडी, दिल्ली, केजरीवाल सरकार, एमसीडी हड़ताल, दिल्ली सरकार, मनीष सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल, MCD, Delhi, Kejriwal Government, MCD Strike, Manish Sisodia, Arvind Kejriwal, New Delhi