विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2017

MCD चुनाव 2017 : कांग्रेस ने जारी की 127 उम्मीदवारों की दूसरी सूची

MCD चुनाव 2017 : कांग्रेस ने जारी की 127 उम्मीदवारों की दूसरी सूची
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सूची साझा की...
नई दिल्ली: कांग्रेस ने एमसीडी चुनावों के लिए 127 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची रविवार रात जारी कर दी. पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख से एक दिन पहले जारी की है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह सूची साझा की. पार्टी ने अब तक कुल 267 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.
 
पार्टी ने 272 सदस्यीय एमसीडी के लिए कल 140 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी. पहली सूची में 119 नए चेहरों को मौका दिया गया था जबकि 21 वर्तमान पाषर्दों को फिर से टिकट दिया गया. तीनों निगमों को मिलाकर फिलहाल कांग्रेस के 85 पाषर्द हैं. एमसीडी के लिए 23 अप्रैल को चुनाव होने वाले हैं. इस बीच, दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग ने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कल तीन घंटे की अवधि बढ़ा दी. प्रत्याशी कल शाम छह बजे तक पर्चा भर सकेंगे. गौरतलब है कि एमसीडी चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख तीन अप्रैल है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com