विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2016

दिल्‍ली : मर्सिडीज की टक्कर से युवक की मौत, कथित तौर पर नाबालिग चला रहा था कार

दिल्‍ली : मर्सिडीज की टक्कर से युवक की मौत, कथित तौर पर नाबालिग चला रहा था कार
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्‍ली में सोमवार रात तेज रफ्तार मर्सिडीज कार की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। कार को कथित तौर एक नाबालिग चला रहा था। मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, नार्थ दिल्ली के सिविल लाइंस क्षेत्र में मार्केटिंग एक्जीक्‍यूटिव सिद्धार्थ शर्मा अपने घर के नजदीक सड़क पार कर रहे थे, इसी दौरान करीब 100 किमी प्रति घंटे की गति से आ रही मर्सिडीज कार ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि सिद्धार्थ हवा में 15-20 फीट तक उछल गए। इस प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, दुर्घटना के समय कार में कम से कम आठ लोग सवार थे और ये सभी नाबालिग थे। सिद्धार्थ को तुरंत अस्‍पताल पहुंचाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

कार इसके बाद डिवाइडर से जा टकराई। परिणामस्वरूप इसके दो टायर फट गए। पुलिस के मुताबिक, हादसे के बाद ड्राइवर और सवार लोग कार छोड़कर भाग निकले। कार ( DL 2F CM 3000) इसी क्षेत्र के मनोज अग्रवाल नाम के व्यक्ति की बताई गई है। पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार, कार के ड्राइवर ने पहले हादसे के समय खुद कार चलाने की बात कही, लेकिन बाद में पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि ऐसा कहने के लिए उस पर दबाव डाला गया था। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mercedes, Delhi Road Accident, Civil Lines, सिविल लाइन्स, मर्सिडीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com