विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2020

कोरोना के मामले में तीसरे नंबर की दिल्ली टेस्टिंग के मामले में 10वें नंबर पर

महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात इन चार प्रदेशों से कोरोना के करीब 65% मामले हैं.

कोरोना के मामले में तीसरे नंबर की दिल्ली टेस्टिंग के मामले में 10वें नंबर पर
नई दिल्ली:

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में दिल्ली तीसरे नंबर पर है जबकि टेस्टिंग के लिहाज से 10 वें नंबर पर.  वहीं, सबसे अधिक मामलों वाला महाराष्ट्र टेस्टिंग में सबसे अव्वल है. संक्रमण में दूसरे नंबर पर रहने वाले तमिलनाडु की टेस्टिंग महाराष्ट्र के बाद सबसे ज़्यादा यानी दूसरे नंबर पर है. जितने ज़्यादा टेस्ट उतने ज़्यादा केस. महाराष्ट्र और तमिलनाडु शायद यही साबित कर रहे हैं. जबकि दिल्ली कोरोना केस में तीसरे नंबर पर है, मगर टेस्ट में पिछड़ी हुई है. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात इन चार प्रदेशों से कोरोना के करीब 65% मामले हैं. महाराष्ट्र से 32.04 % मामले हैं और 6,89,147 टेस्ट किए गए हैं. तमिलनाडु से 13.56% मामले हैं और 6,72,046 टेस्ट हो चुके हैं. वहीं, दिल्ली से 12.62% कोरोनावायरस के मामलों में महज़ 2,53,335 टेस्ट ही हुए हैं. 

जाहिर है, टेस्ट ही वो कुंजी है जिससे समझ में आ सकता है कि कोरोना का ख़तरा कितना है. लेकिन इस मामले में दिल्ली ही नहीं, कई राज्य पिछड़े हुए हैं. टेस्टिंग के मामलों दिल्ली 10 वें नंबर पर है. वहीं, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद सबसे ज़्यादा टेस्टिंग राजस्थान, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात और मध्यप्रदेश ने की है.

हर 10 लाख पर लद्दाख 32,938, दिल्ली 13,540, आंध्रप्रदेश 8,838, तमिलनाडु 8,633, कर्नाटक 6,803, राजस्थान 6,748 टेस्ट कर रहा है.  वहीं, हर 10 लाख लोगों पर टेस्टिंग को लेकर बिहार 979, उत्तर प्रदेश 1659, झारखंड 2,012, केरल, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल 3000 के आसपास हैं.  संक्रमण को सीमित रखने को लेकर टेस्ट ही वो जरिया है जिस पर ज़ोर देने और बढ़ाने की जरूरत है।
 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना पॉजिटिव, दोबारा जांच में हुई पुष्टि Video

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: