दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को एक बैग में पैक कर दिया और अपनी बहन के घर जाकर छिप गया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. उत्तरी दिल्ली के डीसीपी एन्टो अल्फोंसे के मुताबिक, 24 फरवरी को जानकारी मिली कि बुराड़ी के संत नगर में एक महिला की हत्या कर दी गयी है.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया, महिला की पहचान 30 साल की हाशिक़ा के तौर पर हुआ. महिला की मां 50 साल की तुलसी ने बताया कि उसकी बेटी की हत्या उसके पति 32 साल के राजकुमार ने की है. पोस्टमॉर्टम में इस बात की पुष्टि हुई कि हाशिक़ा का हत्या गला दबाकर की गई है. पुलिस ने आरोपी को जांच के बाद नांगलोई में उसकी बहन के घर से गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने बताया कि वो कोटला मुबारकपुर इलाके में फोटोग्राफर के तौर पर नौकरी करता था, लेकिन लॉकडाउन के बाद उसकी नौकरी चली गयी. फिर वो पत्नी के साथ अपने ससुराल बुराड़ी में शिफ्ट हो गया और प्लम्बर का काम करने लगा, उसकी पत्नी ने किराना की दुकान खोल ली, लेकिन शराब पीने के चलते उसका अपनी पत्नी से हर रोज झगड़ा होता था. इसी के चलते 23-24 फरवरी की रात उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ और उसने पत्नी का गला दबा दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं