नई दिल्ली:
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार अपने दो नए मंत्रियों की नियुक्ति में हो रही देरी से नाराज़ है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि "6 मई को एलजी को दो मंत्रियों की नियुक्ति के लिए पत्र भेज दिया था, लेकिन केंद्र सरकार ने अब तक मंजूरी नही दी है".
सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार ऐसा किस कानून के तहत कर रही है, ये समझ से परे है, क्योंकि मंत्री नियुक्त करना मुख्यमंत्री का अधिकार है और इतिहास में शायद पहली बार इतनी देर हो रही है. दिल्ली सरकार को दो मंत्रियों की ज़रूरत है.
आपको बता दें 6 मई को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कपिल मिश्रा को मंत्री पद से हटाकर नजफ़गढ़ के विधायक कैलाश गहलोत और सीमापुरी के विधायक राजेन्द्र पाल गौतम को मंत्री बनाने का फैसला किया था. हालांकि दिल्ली की कैबिनेट में 31 अगस्त 2016 के बाद से एक मंत्री कम था.
सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार ऐसा किस कानून के तहत कर रही है, ये समझ से परे है, क्योंकि मंत्री नियुक्त करना मुख्यमंत्री का अधिकार है और इतिहास में शायद पहली बार इतनी देर हो रही है. दिल्ली सरकार को दो मंत्रियों की ज़रूरत है.
आपको बता दें 6 मई को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कपिल मिश्रा को मंत्री पद से हटाकर नजफ़गढ़ के विधायक कैलाश गहलोत और सीमापुरी के विधायक राजेन्द्र पाल गौतम को मंत्री बनाने का फैसला किया था. हालांकि दिल्ली की कैबिनेट में 31 अगस्त 2016 के बाद से एक मंत्री कम था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं