विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2016

शिक्षक दिवस : शिक्षकों को सम्मानित करेगी दिल्ली सरकार

शिक्षक दिवस : शिक्षकों को सम्मानित करेगी दिल्ली सरकार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व अन्य (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: शिक्षक दिवस के मौके पर दिल्ली सरकार सोमवार को शिक्षकों को सम्मानित कर नेतृत्व की दिशा में उन्हें प्रोत्साहित करेगी. दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बॉलीवुड सहित विभिन्न क्षेत्रों की प्रख्यात हस्तियां कार्यक्रम में शरीक होंगी.

एक अधिकारी ने बताया कि बॉलीवुड शख्यिसतों को बुलाने का मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूल के शिक्षकों को नेतृत्व की ओर प्रोत्साहित करना है. इनमें बॉलीवुड कलाकार पीयूष मिश्रा, जीशान अयूब आदि शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि मैग्यसायसाय पुरस्कार से सम्मानित अंशु गुप्ता भी कार्यक्रम में शरीक होंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिक्षक दिवस, दिल्ली सरकार, बॉलीवुड, अंशु गुप्ता, Delhi Govt, Teachers, Teachers Day, Bollywood, Anshu Gupta
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com