विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2022

दिल्‍ली सरकार ने बिजली सब्सिडी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक बढ़ाई

सरकार द्वारा बिजली पर सब्सिडी के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि मूल रूप से 31 अक्टूबर निर्धारित की गई थी.

दिल्‍ली सरकार ने बिजली सब्सिडी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक बढ़ाई
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

राष्‍ट्रीय राजधानी में 57 लाख बिजली उपभोक्‍ताओं में से महज 60 फीसदी ने पावर सब्सिडी के लिए आवदेन किया है, ऐसे में दिल्‍ली सरकार ने आवेदन के लिए अंतिम तिथि 15 नवंबर तक बढ़ा दी है. दिल्‍ली सरकार की ओर से एक बयान में कहा गया है कि 15 नवंबर के बाद सब्सिडी के लिए आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को अक्टूबर माह के बिजली बिल का भुगतान करना होगा. इसमें कहा गया है कि 15 नवंबर के बाद सब्सिडी के लिए आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को अक्टूबर माह का बिल भरना होगा और नवंबर माह से बिजली पर सब्सिडी मिलेगी. 

दिसंबर में सब्सिडी के लिए आवेदन करने वालों को अक्टूबर और नवंबर महीने के बिजली बिल का भुगतान करना होगा और उन्हें दिसंबर से सब्सिडी मिलेगी. इसमें कहा गया है कि 15 नवंबर के बाद बिजली उपभोक्ता जिस महीने सब्सिडी के लिए आवेदन करेंगे, उसी महीने से उन्हें सब्सिडी मिल जाएगी और उन्हें फॉर्म भरने से पहले पिछले महीने के बिल का भुगतान करना होगा.

बता दें, सरकार द्वारा बिजली पर सब्सिडी के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि मूल रूप से 31 अक्टूबर निर्धारित की गई थी. उस तिथि तक लगभग 35 लाख उपभोक्ताओं ने सब्सिडी के लिए आवेदन किया था. अधिकारियो ने सोमवार को बताया था कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 56.98 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से करीब 40 फीसदी ने बिजली सब्सिडी नहीं लेने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि कुल 22,81,900 (40 फीसदी) घरेलू उपभोक्ताओं ने अभी तक सब्सिडी के लिए अर्जी नहीं दी है. दिल्ली सरकार ने अपनी मुफ्त बिजली योजना में बदलाव करते हुए सिर्फ आवेदन देने वाले उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने का फैसला किया है. 

* गुजरात में दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग, विधानसभा चुनाव नतीजे 8 दिसंबर को
* ED का समन क्यों भेजते हो, सीधे गिरफ्तार करके दिखाओ : झारखंड के CM हेमंत सोरेन

LG ने दिये दिल्ली सरकार की फ्री बिजली योजना की जांच के आदेश

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com