विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2017

दिल्ली सरकार ने विभागों से वेबसाइटें नियमित रूप से अपडेट करने को कहा

दिल्ली सरकार ने विभागों से वेबसाइटें नियमित रूप से अपडेट करने को कहा
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल(फाइल फोटो).
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने अपने सभी विभागों से कहा है कि वह अपनी वेबसाइटों को नियमित रूप से अपडेट करें. इस कदम का लक्ष्य सरकार के कामकाज के बारे में दिल्ली वासियों को नवीनतम जानकारी मुहैया कराना है. सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने सभी विभागों के प्रमुखों, मुख्य सचिवों और सचिवों को एक परिपत्र जारी किया है. यह परिपत्र इन शिकायतों के बाद जारी किया गया है कि ज्यादातर विभाग सामग्री को अपडेट नहीं कर रहे हैं.

परिपत्र में कहा गया है, ''पुरानी और गैरप्रासंगिक सूचना को विभागों की वेबसाइटों से हटा दिया जाए.'' इस मुद्दे पर विभागों के प्रमुखों की प्रधान सचिव के साथ हुई बैठक में भी चर्चा हुई थी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मीडिया के अलावा, आम जनता के लिए विभागीय वेबसाइटें ही सरकार के काम के बारे में सूचना का मुख्य स्रोत हैं और विभागों के लिए उन्हें नियमित रूप से अद्यतन करना अनिवार्य है.

अधिकारी ने यह भी बताया,''सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के ध्यान में आया है कि दिल्ली की राष्ट्रीय राजधानी सरकार के कुछ विभाग अपनी वेबसाइटों की सामग्री को नियमित रूप से अद्यतन नहीं कर रहे हैं.'' परिपत्र में कहा गया है, ''सभी विभाग प्रमुखों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया जाता है कि विभागों की वेबसाइटों में सामग्री को नियमित रूप से अद्यतन किया जाए तथा पुरानी और गैरप्रासंगिक सूचना को विभागों की वेबसाइटों से हटा दिया जाए.''

इस माह के शुरू में कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर उसकी दूसरी सालगिरह पर उसकी आधिकारिक वेबसाइट को बंद करने का आरोप लगाया था ताकि लोग विकास के उसके दावों की जांच न कर सकें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Delhi Government, दिल्‍ली सरकार, दिल्‍ली सरकार के विभागों की वेबसाइटें, Delhi Government Departments Websites
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com