विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2015

दिल्ली सरकार ने पार्किंग में भी ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू करने के लिए कहा

दिल्ली सरकार ने पार्किंग में भी ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू करने के लिए कहा
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: सम-विषम योजना का सख्ती से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली सरकार ने डीएमआरसी और नगर निगमों सहित कई एजेंसियों से बुधवार को कहा कि वे सम-विषम संख्या वाली तिथियों के अनुसार वाहनों की पार्किंग की इजाजत दें।

सरकार ने इन एजेंसियों को इस संदर्भ में आदेश जारी किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार अगर एजेंसियां सरकार के निर्देश का उल्लंघन करती हुई पाई गईं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

परिवहन मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में हुई सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक में यह फैसला किया गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘15 दिनों के परीक्षण के दौरान विषम संख्या वाली कारों को विषम संख्या वाली तिथियों में पार्क करने की इजाजत दी जाएगी। इसी तरह से सम संख्या वाले वाहनों को सम संख्या वाली तिथियों में ही पार्किंग की इजाजत होगी।’’

मौजूदा समय में तीनों नगर निगमों के तहत करीब 250 अधिकृत पार्किंग स्थल हैं। इस अधिकारी ने कहा, ‘‘डीएमआरसी से भी कहा गया है कि वह अपनी पार्किंग एजेंसियों को सरकार के निर्देश के बारे में सूचित करे। परिवहन विभाग के कई दल पार्किंग स्थलों का दौरा करेंगे और सम-विषम नियमों की जांच करेंगे।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सम-विषम योजना, दिल्ली सरकार, डीएमआरसी, नगर निगम, पार्किंग का नियम, Odd Even Formula, Delhi Government, DMRC, Nagar Nigam, Parking Rule
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com