
दिल्ली में सरकार बनने के बाद से ही लोक निर्माण विभाग (PWD) के मंत्री प्रवेश वर्मा एक्शन में दिख रहे हैं. प्रवेश वर्मा दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर निर्माण कार्यों को देख रहे हैं. PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने पटपड़गंज में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया है. दरअसल दौरे के दौरान प्रवेश वर्मा को खामियां मिली. जिसकी वजह से उन्होंने पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया है.
अतिक्रमणों के खिलाफ भी एक्शन
दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने त्रिलोकपुरी के पास चिल्ला गांव में सड़कों और नालियों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि हमने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं, क्योंकि अगर सभी नालियों के ऊपर अतिक्रमण करेंगे तो उसकी सफाई नहीं हो पाएगी और मानसून में पानी घरों में घुस नहीं पाएगा, यह स्थिति पूरी दिल्ली में है. ऐसी सभी समस्याओं की पहचान की जा रही है और अधिकारियों को इन मुद्दों को हल करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. मानसून से पहले युद्ध स्तर पर सभी नालों की सफाई की जाएगी, ताकि पानी घरों में घुसने के बजाय नालियों से होकर गुजरे...हमारी प्राथमिकता मानसून से पहले इसे खत्म करना है.
यमुना की सफाई पर क्या अपडेट
दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, "हमारी कोशिश है कि यमुना में आकर जो भी पानी गिरता है वो सारा पानी ट्रीट हो. मैं हर STP(सीवर ट्रीटमेंट प्लांट) पर जाकर देख रहा हूं कि वे अपनी क्षमता पर चल रहे हैं या नहीं. उनकी गुणवत्ता की जांच कर रहे हैं. अगर ढिलाई होगी तो अधिकारी पर सख्त से सख्त कार्रवाई भी होगी."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं