लॉकडाउन के दौरान एनडीटीवी पर महक और उसकी 8 दिन की बच्ची की कहानी दिखाए जाने के बाद दिल्ली सरकार परिवार की मदद के लिए आगे आई है. आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता दीलीप पांडे खुद परिवार के पास पहुंचे. महक और उनकी बेटी को जरूरी चिकित्सकीय सुविधा दिल्ली सरकार मुहैया करा रही है. महक के साथ रहने वाले तकरीबन 30 परिवारों को दिल्ली सरकार राशन पहुंचा रही है. एनडीटीवी के सहयोगी सौरभ शुक्ला से बात करते हुए दीलीप पांडे ने कहा, ''NDTV का शुक्रिया जो ये कहानी सामने लाए. ये हमारे लिए शर्म की बात है कि लोग भूखे सो रहे हैं.''
आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता दीलीप पांडे ने कहा, ''दिल्ली सरकार लाखों लोगों के खाने का इंतज़ाम कर रही है, लेकिन बहुत जगह नहीं पहुंच पाता. हम इस परिवार और दूसरे परिवारों की मदद कर रहे हैं. मीडिया के सभी साथी हमें सूचित करें. दिल्ली सरकार मदद करेगी. पुलिस से भी अपील कि इन प्रवासी मज़दूरों को स्कूलों तक खाने के लिए जाने दें.''
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एनडीटीवी के इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''सभी लोगों का यह धर्म है कि अगर कहीं कोई भूखा है तो उस तक भोजन पहुंचायें, कोई बीमार है तो उस तक दवा पहुंचायें.''
बता दें कि कोरोनावायरस (Coronavirus) के खिलाफ जारी जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, ''साथियों, सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा. यानि 3 मई तक हम सभी को, हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा.''
वीडियो: दिल्ली सरकार के दावों पर उठे सवाल, एक बार खाने के लिए भी तरस रहे हैं लोग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं