प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
बाहरी दिल्ली के अमन विहार इलाके में 17 और 18 साल की दो लड़कियों के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ लिया है.
पीड़ितों द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक वे बुधवार को अपने दोस्तों के साथ अमन विहार इलाके में एक पार्क में बैठी थीं, तभी पांच लड़के उनसे जबरदस्ती करने लगे.जब लड़कियों के दोस्तों ने उन्हें बचाने की कोशिश की तो लड़कों ने उनकी पिटाई कर दी. इसके बाद पांचों आरोपियों ने लड़कियों से गैंगरेप किया.
पुलिस ने लड़कियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया और पांच में से चार आरोपियों को पकड़ लिया है. एक आरोपी की तलाश जारी जारी है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी नाबालिग होने का दावा कर रहे हैं, इसलिए उनकी उम्र की जांच की जा रही है. मेडिकल जांच में लड़कियों से रेप की पुष्टि हुई है.
पीड़ितों द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक वे बुधवार को अपने दोस्तों के साथ अमन विहार इलाके में एक पार्क में बैठी थीं, तभी पांच लड़के उनसे जबरदस्ती करने लगे.जब लड़कियों के दोस्तों ने उन्हें बचाने की कोशिश की तो लड़कों ने उनकी पिटाई कर दी. इसके बाद पांचों आरोपियों ने लड़कियों से गैंगरेप किया.
पुलिस ने लड़कियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया और पांच में से चार आरोपियों को पकड़ लिया है. एक आरोपी की तलाश जारी जारी है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी नाबालिग होने का दावा कर रहे हैं, इसलिए उनकी उम्र की जांच की जा रही है. मेडिकल जांच में लड़कियों से रेप की पुष्टि हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली, दो लड़कियों से गैंगरेप, सामूहिक बलात्कार, अमन विहार, पार्क में गैंगरेप, चार गिरफ्तार, Delhi, Gangrape With Two Girls, Aman Vihar, Gangrape In Park, 4 Arrested, Delhi Police