नई दिल्ली:
दिल्ली के आईटीओ के पास यमुना खादर की झुग्गियों में रविवार दोपहर अचानक आग लग गई. देखते ही देखते करीब 50 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गई हैं. आग लगने के बाद इलाके के लोग विकास मार्ग पर सड़क जाम कर बैठ गए. इनका आरोप है कि डीडीए और पुलिस ने आग लगाई है, क्योंकि ये खेती की ज़मीन खाली कराने के लिए कहा जा रहा था. यहां झुग्गी वालों के सपोर्ट में भारतीय किसान यूनियन के लोग भी कई दिनों से धरने पर बैठे थे, वो भी पर्दशन करने लगे.
दमकल कर्मियों के मुताबिक दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन उन्हें आग बुझाने नहीं दिया गया. मौके पर भारी पुलिस बल और आरएएफ के जवान पहुंचे और तब जाकर बड़ी मशक्कत के बाद सड़क से प्रर्दशनकारियों को हटाया गया. कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. फ़िलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. ये सभी लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने कई लोगों को डिटेन किया है.
दमकल कर्मियों के मुताबिक दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन उन्हें आग बुझाने नहीं दिया गया. मौके पर भारी पुलिस बल और आरएएफ के जवान पहुंचे और तब जाकर बड़ी मशक्कत के बाद सड़क से प्रर्दशनकारियों को हटाया गया. कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. फ़िलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. ये सभी लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने कई लोगों को डिटेन किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं