
प्रतीकात्मक तस्वीर
दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में एक फाइव स्टार होटल में एक लड़की के साथ रेप की घटना सामने आई है. पीड़ित ने चाणक्यपुरी थाने में केस दर्ज कराया है.
पीड़ित लड़की के मुताबिक, वरुण हिरेमथ नाम का लड़का जो मुंबई का रहने वाला है उससे पीड़ित की दोस्ती 2017 में पुणे के एक कॉलेज में पढ़ाई के दौरान हुई थी. आरोपी लड़के ने कहा कि 20 फरवरी को उसके एक रिश्तेदार के यहां दिल्ली में शादी है इसलिए वो दिल्ली आ रहा है.
लड़की को 20 फरवरी की सुबह खान मार्किट बुलाया फिर चाणक्यपुरी के होटल ले गया. वहां लड़के का परिवार रुका हुआ था लेकिन लड़के ने एक अलग रूम बुक कराया और पीड़िता के साथ जबरन रेप किया, उसके बाद उसे धमकी थी.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
लड़की ने 23 फरवरी को शिकायत दी, उसके बाद दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है.