अपने दोस्त की पत्नी से शादी करने की चाहत में 20 साल के युवक ने दोस्त की ईंट से कथित रूप से पिटाई की और उसे रेल की पटरियों पर बेहोश छोड़ कर चला गया. इसके बाद पीड़ित के ऊपर से एक ट्रेन गुजर गई. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि जब वे प्रेम नगर में घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें पीड़ित के शरीर के कुछ टुकड़े मिले तथा जिस्म के अन्य हिस्से एक किलोमीटर आगे बिखरे हुए थे.
बच्चे ने चार्जिंग पर लगाया टैबलेट, लग गई आग, बिस्तर हुआ राख...
उन्होंने बताया कि आरोपी गुलकेश अपने दोस्त दलबीर की पत्नी को पसंद करता था और उससे शादी करना चाहता था. इसलिए उसने दलबीर को मारने की पूरी साजिश रची. उन्होंने बताया कि दलबीर की हत्या करने के बाद गुलकेश ने पुलिस को फोन किया और जांच को गुमराह करने के लिए एक कहानी सुनाई.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, गुलकेश ने उन्हें बताया कि किसी ने दलबीर की हत्या करके उसका शव पटरियों पर डाल दिया. पश्चिम दिल्ली की पुलिस उपायुक्त मोनिका भारद्वाज ने कहा कि जब गुलकेश से उसके कपड़ों पर खून के धब्बों के बारे में पूछा गया तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. उन्होंने बताया कि बाद में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया.
(इनपुट भाषा से)
Video: दिल्ली में आढ़ती को गोली मारकर 18 लाख लूट ले गए बाइक सवार बदमाश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं