विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2019

छोटी सी बात को लेकर बदमाश ने किया चाकूओं से हमला, CCTV फुटेज में कैद हुई पूरी वारदात

दिल्ली के नबी करीम इलाके में दो युवकों पर चाकूओं से हमला किया गया जिसमें एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. मृतक का नाम यासीन है जबकि यासीन का दोस्त फरमान अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.

छोटी सी बात को लेकर बदमाश ने किया चाकूओं से हमला, CCTV फुटेज में कैद हुई पूरी वारदात
प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली के नबी करीम इलाके में दो युवकों पर चाकूओं से हमला किया गया जिसमें एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. मृतक का नाम यासीन है जबकि यासीन का दोस्त फरमान अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. मर्डर की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. आरोपी शाहनवाज नबी करीम इलाके का घोषित बदमाश हैं. जबकि उसका साथी राजू हमेशा उसके साथ रहता था. पुलिस के मुताबिक शाहनवाज और राजू को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कुमार विश्वास ने हिमा दास को इस अंदाज में दी बधाई, लिखा- अधूरे सपने अपने पैरों में बांधकर दौडो...

वहीं, यासीन के पिता का कहना है कि उनका बेटा सिर्फ 15 साल का था, फरमान की भी उम्र महज 16 साल थी. छोटी सी बात को लेकर झगड़ा हुआ और शाहनवाज ने यासीन और फरमान पर चाकूओं से हमला कर दिया. यासीन की मौके पर ही मौत हो गई.

गर्लफ्रेंड की हुई किसी और से सगाई तो लड़के ने FB Live कर किया सुसाइड, बोला- 'मुझे उसकी याद आती है...'

हत्या की ये पूरी घटना सीढ़ियों के साथ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे में साफ-साफ दिख रहा है कि कैसे शाहनवाज चाकू से यासीन और फरमान पर हमला करता हैं, और यासीन मौके पर ही गिर जाता है. यासीन के परिवारवालों के मुताबिक शाहनवाज इलाके का घोषित बदमाश है. जबकि राजू हमेशा उसके साथ ही रहता था. शाहनवाज ने लाइक एप्प पर चाकू के साथ अपना वीडियो भी डाला हुआ है.

Video: दिल्‍ली में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की हत्‍या

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com