दिल्ली के नबी करीम इलाके में दो युवकों पर चाकूओं से हमला किया गया जिसमें एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. मृतक का नाम यासीन है जबकि यासीन का दोस्त फरमान अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. मर्डर की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. आरोपी शाहनवाज नबी करीम इलाके का घोषित बदमाश हैं. जबकि उसका साथी राजू हमेशा उसके साथ रहता था. पुलिस के मुताबिक शाहनवाज और राजू को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कुमार विश्वास ने हिमा दास को इस अंदाज में दी बधाई, लिखा- अधूरे सपने अपने पैरों में बांधकर दौडो...
वहीं, यासीन के पिता का कहना है कि उनका बेटा सिर्फ 15 साल का था, फरमान की भी उम्र महज 16 साल थी. छोटी सी बात को लेकर झगड़ा हुआ और शाहनवाज ने यासीन और फरमान पर चाकूओं से हमला कर दिया. यासीन की मौके पर ही मौत हो गई.
हत्या की ये पूरी घटना सीढ़ियों के साथ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे में साफ-साफ दिख रहा है कि कैसे शाहनवाज चाकू से यासीन और फरमान पर हमला करता हैं, और यासीन मौके पर ही गिर जाता है. यासीन के परिवारवालों के मुताबिक शाहनवाज इलाके का घोषित बदमाश है. जबकि राजू हमेशा उसके साथ ही रहता था. शाहनवाज ने लाइक एप्प पर चाकू के साथ अपना वीडियो भी डाला हुआ है.
Video: दिल्ली में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की हत्या
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं