Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 88.83% हो गया है और अब यहां केवल 8.23% एक्टिव मामले बचे हैं जबकि 2.93% मरीज़ों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोनावायरस (Coronavirus) के 1056 मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,32,275 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 28 मरीजों की मौत हो गई जिससे मौत का आंकड़ा 3881 हो गया. वहीं पिछले 24 घंटे में 1135 लोग ठीक भी हो गए. दिल्ली में अब तक कुल 1,17,507 लोग ठीक हो चुके हैं. फिलहाल देश की राजधानी में कोरोना के 10,887 एक्टिव केस हैं और अब तक यहां कुल 9,76,827 टेस्ट हो चुके हैं.
तीन राज्यों में नए केसों में कमी की वजह से देश में कोरोना के 50 हजार से कम मामले आए सामने
बता दें कि तमाम कोशिशों के बाद भी देश में कोरोनावायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. यह लगातार चौथा दिन है जब देश में Covid-19 के मामले 45 से 50 हजार के बीच आए हैं. मंगलवार को स्वास्थय विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 47,703 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,83,156 हो गई.
मुंबई : तीन महीने में पहली बार 24 घंटे में सबसे कम COVID-19 मामले आए सामने
वहीं इस दौरान 654 लोगों की मौत हुई और कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 33425 हो गई. हालांकि अच्छी बात यह है कि अब तक 952743 लोग इस खतरनाक वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं.
VIDEO: हाईकोर्ट ने दिल्ली में टेस्ट पर उठाए सवाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं