विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2020

दिल्ली में कोरोना के नए मामलों का नया रिकॉर्ड, पहली बार 24 घंटे में दो हजार से ज्यादा मरीज सामने आए

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने का नया रिकॉर्ड बन गया है. शुक्रवार शाम को आए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में राष्ट्रीय राजधानी में 2137 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही यहां संक्रमितों का आंकड़ा 36,824 हो गया है.

दिल्ली में कोरोना के नए मामलों का नया रिकॉर्ड, पहली बार 24 घंटे में दो हजार से ज्यादा मरीज सामने आए
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के नए मामले सामने आने का नया रिकॉर्ड बन गया है. शुक्रवार शाम को आए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में राष्ट्रीय राजधानी में 2137 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही यहां संक्रमितों का आंकड़ा 36,824 हो गया है. पिछले 24 घंटों में यहां 667 मरीज ठीक हुए हैं जो कि 24 घंटों में ठीक होने वाले मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है. अब तक यहां कुल 13398 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 71 मरीजों की मौत हुई और यह भी 24 घंटे में मरने वालों की सबसे बड़ी संख्या है. दिल्ली में अब तक कुल 1214 लोगों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हो चुकी है. अब यहां 22212 एक्टिव केस हैं.

भारत में कोरोनावायरस के मामलों का आंकड़ा तीन लाख के पार पहुंच गया है. शुक्रवार शाम 2903 नए मरीजों के सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 3 लाख के पार चली गई. महाराष्ट्र में भारत में सबसे अधिक 97,648 मामले हैं, इसके बाद तमिलनाडु में 40,698 और दिल्ली में 34,687 मामले हैं. कारोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत दुनिया में चौथे नंबर पर है. इस वायरस के लिए अभी तक कोई टीका विकसित नहीं किया गया है.

शुक्रवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान नए मरीज़ों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद भारत में कोरोनावायरस से पीड़ितों की कुल तादाद तीन लाख के करीब पहुंच गई थी. पिछले 24 घंटों में सबसे ज़्यादा 10,956 नए मरीज़ सामने आए, और एक दिन में सबसे ज़्यादा 396 मरीज़ काल के गाल में समा गए. अब तक 1,47,195 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जिसकी बदौलत भारत में रिकवरी रेट 49.47 प्रतिशत हो गया है. इस वक्त देश में कुल 1,41,842 सक्रिय COVID-19 मामले हैं, और भारत में अब तक कुल 8,498 लोग COVID-19 का शिकार होकर जान गंवा चुके हैं.

इस बीच भारत कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 देशों की सूची में ब्रिटेन को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गया है. भारत अब रूस, ब्राजील और अमेरिका से ही पीछे रह गया है. अमेरिका में सबसे ज्यादा 20 लाख मामले हैं. वहीं, उसके बाद ब्राजील का नंबर आता है जहां संक्रमितों की संख्या साढ़े 7 लाख है. तीसरे स्थान पर रूस है, जहां 4 लाख 93 हजार से ज्यादा केस हैं.

कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले और मौतें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com