विज्ञापन
This Article is From May 25, 2020

दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 14 हजार के पार, पिछले 24 घंटे में मिले 635 पॉजिटिव मरीज

Delhi Coronavirus Update: देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यहां कोरोना के मामले बढ़कर 14053 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 635 नए मामले सामने आए हैं.

दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 14 हजार के पार, पिछले 24 घंटे में मिले 635 पॉजिटिव मरीज
Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में मौत का आंकड़ा 261 से बढ़कर 276 हो गया
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Update: देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यहां कोरोना के मामले बढ़कर 14053 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 635 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 231 मरीज ठीक/डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक कुल 6771 ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं हुई लेकिन अस्पतालों द्वारा भेजी गई डेथ समरी के आधार पर डेथ ऑडिट कमिटी ने समीक्षा की तो मौत का आंकड़ा 261 से बढ़कर 276 हो गया. अब दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले 7006 हो गए हैं. यहां रिकवरी रेट 48.18 फीसदी और मृत्यु दर 1.92 % है.

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा था कि लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील देने के बावजूद दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है. रविवार को कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 261 थी जबकि उसके संक्रमण के मामले 13,418 थे. सर्वाधिक 660 नये मामले शुक्रवार को आये थे. पिछले एक सप्ताह से दिल्ली में रोजाना कोरोना वारयस के 500 या उससे अधिक नये मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली में अबतक 1,74,469 लोगों का कोविड-19 जांच हुई है.

अगर पूरे देश की बात करें तो भारत में कोरोना (Covid-19) संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1.39 लाख के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 1,38,845 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 4,021 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,977 नए मामले सामने आए हैं और 154 लोगों की जान गई है. पिछले 24 घंटों में सामने आए नए मामलों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले रविवार को 6767 नए मरीज़ मिले थे. हालांकि, राहत की बात यह है कि 57721 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 41.57 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 6977 मामले

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली : तिलक नगर के घर में मिला जिम ट्रेनर और उनकी दोस्त का शव, जांच जारी
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 14 हजार के पार, पिछले 24 घंटे में मिले 635 पॉजिटिव मरीज
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Next Article
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com