विज्ञापन
This Article is From May 16, 2020

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 हजार के पार, पिछले 24 घंटों में 438 नए मामले आए सामने

राजधानी दिल्ली में भी कोरोनावायरस तेजी पांव पसार रहा है. दिल्ली में कोरोना के 9 हजार से ज्यादा मामले हो चुके हैं.

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 हजार के पार, पिछले 24 घंटों में 438 नए मामले आए सामने
दिल्ली में तेजी से पांव पसार रहा है COVID-19
नई दिल्ली:

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 86,000 के करीब पहुंच गई है. वहीं, 2750 से ज्यादा लोग इस बीमारी की वजह से दम तोड़ चुके हैं. राजधानी दिल्ली में भी कोरोनावायरस तेजी पांव पसार रहा है. दिल्ली में कोरोना के 9 हजार से ज्यादा मामले हो चुके हैं. 438 नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली के कुल मामलों की संख्या 9333  पर पहुंच गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में 408 मरीज़ ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3926  मरीज वायरस को मात देने में सफल हुए हैं. दिल्ली में कोरोनावायरस से अब तक 129 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि पिछले 24 घंटे 6 मरीज की जान गई है. 

दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में अब कंटेनमेंट जोन्स की संख्या बढ़कर 76 हो गई है. वहीं बात करें दिल्ली में किए गए अब तक कुल टेस्टों की, तो आपको बता दें कि दिल्ली में अब तक 130845 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है. मौजूदा अवस्था में दिल्ली 5278 केस एक्टिव हैं. इसके अलावा आपको बता दें कि 1983 लोगों को होम क्वारंटाइन भी किया गया है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com