विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2021

दिल्ली कोरोना अपडेट : बीते 24 घंटों में COVID-19 के 220 नए मामले, एक भी मौत नहीं

राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे के भीतर कोरोनावायरस के केस में हल्का इजाफा हुआ हैं. हालांकि टेस्ट की संख्या बढ़ने से पॉजिटिविटी रेट नीचे आया है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई.

दिल्ली कोरोना अपडेट : बीते 24 घंटों में COVID-19 के 220 नए मामले, एक भी मौत नहीं
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे के भीतर कोरोनावायरस के केस में हल्का इजाफा हुआ हैं. हालांकि टेस्ट की संख्या बढ़ने से पॉजिटिविटी रेट नीचे आया है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई. फरवरी महीने में ऐसा चौथी बार हुआ जब 24 घंटे के भीतर कोरोना से कोई मौत रिपोर्ट नहीं हुई. दिल्ली में कोरोनावायरस का रिकवरी रेट 98.1% हो गया है. अभी फिलहाल 0.18% फीसदी एक्टिव मरीज हैं, जबकि डेथ रेट 1.71% हो गया है. दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 0.34% है.

दिल्ली में अब तक कोरोनावायरस के 6,38,593 कुल मामले आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 188 मरीज ठीक भी हुए. अब तक कुल 6,26,519 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. कोरोनावायरस से दिल्ली में कुल 10,905 लोगों की मौत हुई है. अभी कोविड-19 के एक्टिव मामले 1169 हैं. पिछले 24 घंटों में टेस्ट 63,998 हुए हैं. अब तक कुल 1,21,92,675 टेस्ट हो चुके हैं.

बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,738 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,10,46,914 हो गई. देश में करीब एक महीने बाद एक दिन में 15 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 138 और मरीजों की वायरस से मौत हुई, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 1,56,705 हो गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com