देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस से दो की मौत और 141 लोग संक्रमित हुए. मौतों का कुल आंकड़ा 10,893 पहुंच चुका है, जबकि केसों की संख्या कुल 6,37,087 हो गई है. कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण दर 0.36 फीसदी हो गई है. रिकवरी दर की बात करें तो सोमवार को यह 98.12 फीसदी है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.16 फीसदी है, वहीं कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 1036 हुई. होम आइसोलेशन में अभी 391 मरीज हैं.
बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 134 रही. अभी तक 6,25,158 लोग ठीक हो चुके हैं. 24 घण्टे में 39,065 टेस्ट (RTPCR टेस्ट 28,852 एंटीजन 10,213) हुए. अभी तक दिल्ली में टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,16,07,957 हो चुका है. फिलहाल कोरोना डेथ रेट 1.71 फीसदी है और कंटेंमेंट जोन्स की संख्या 688 है.
बता दें कि भारत में आज कोरोनावायरस (Coronavirus) के 11,000 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 11,649 नए COVID-19 केस दर्ज होने से देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1.09 करोड़ हो गई है. वहीं एक दिन यानी बीते 24 घंटे में वायरस की वजह से 90 मरीज़ों की मौत हुई है. भारत में अब तक 1,55,732 लोग कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं. फिलहाल, 1.40 लाख मरीज़ों का इलाज चल रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं