विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2016

दिल्ली : 600 आईफ़ोन की अवैध खेप पकड़ी गई, बाजार में कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा

दिल्ली : 600 आईफ़ोन की अवैध खेप पकड़ी गई, बाजार में कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: व्यापार और कर विभाग, दिल्ली द्वारा अन्य राज्यों से दिल्ली में अघोषित माल लाने वाले व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत व्यापार और कर विभाग ने शनिवार को बिना उचित दस्तावेजों के अवैध रूप से दिल्ली लाई गई आईफ़ोन की एक बड़ी खेप को पकड़ा।

पकड़े गए अवैध खेप में 5एस और 6एस मॉडलों के 600 आईफ़ोन हैं। इनका अनुमानित मूल्य 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है। यह जानकारी वैट आयुक्त सज्जन सिंह यादव ने दी। उन्होंने कहा कि यह अवैध खेप एक प्रसिद्ध कूरियर कंपनी द्वारा सप्लाई की जा रही थी। दरअसल इस कार्रवाई से उच्च मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक सामान के अवैध आयात और बिना वैट भुगतान के दिल्ली में उनकी बिक्री के रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। यादव ने आगे कहा कि पकड़ी गई इस अवैध खेप से सम्बंधित डीलर और कूरियर कंपनी दोनों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

वैट विभाग ने दिल्ली में अघोषित माल के प्रवेश को रोकने के लिए दिल्ली के प्रवेश द्वारों की निगरानी कड़ी कर दी है। दिल्ली के प्रवेश द्वारों पर स्वचालित नंबर प्लेट पढ़ने वाले कैमरे स्थापित किये गए हैं। इन स्वचालित नंबर प्लेट रीडर कैमरों को अघोषित माल लाने वाले वाहनों की जांच करने के लिए प्रवेश द्वारों पर लगाया गया है। उन्होंने आगे बताया कि राजधानी के तमाम प्रवेश द्वारों, रेलवे स्टेशनों, प्रमुख बाजारों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर चौबीसों घंटे चौकसी के लिए निगरानी टीमों को तैनात किया है ताकि दिल्ली में सामान लाने ले जाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा सके और साथ ही नियमों की अवहेलना करने वालों एवं कर चोरों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जा सके।

वैट विभाग की निगरानी टीमों ने दिल्ली में अघोषित सामान ले जाने वाले औसतन 20 वाहनों को हर दिन पकड़ा है। कर चोरी करने वाले व्यापारियों और ट्रांसपोर्टर दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। वाहन को जब्त करने, कर की वसूली और जुर्माना सहित राजस्व वसूली की जा रही है। वैट विभाग ने कर चोरी करने वालों से चालू वित्त वर्ष में 50 करोड़ रुपये से अधिक बरामद किया है।

उच्च मूल्य के सामान, विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक आइटम के मामले में कर चोर विभिन्न राज्यों में कर की दरों में अंतर का लाभ लेने के लिए कम कर वाले राज्यों से इस तरह के माल खरीदते हैं और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की मदद से दिल्ली में उपभोक्ताओं के घर पर पहुंचा देते हैं. ऐसे चोरों को पकड़ने के लिए विभाग ने हाल ही में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से रिटर्न की ऑनलाइन फाइलिंग सिस्टम का निर्धारण किया है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन रिटर्न के विश्लेषण से कई कर चोरों को पकड़ने में मदद मिली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईफोन, अवैध खेप, व्यापार और कर विभाग, प्रसिद्ध कूरियर कंपनी, Iphone, Illegal Consignment, Business And Tax Department, Well-known Courier Company
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com