विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2020

दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाने की कोई योजना नहीं : अरविंद केजरीवाल

कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ने के बीच देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाने के कयास लगाए जा रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इसका खंडन करते हुए कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाने की कोई योजना नहीं है.

दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाने की कोई योजना नहीं : अरविंद केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा - दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाने का प्लान नहीं (फाइल फोटो)
  • दिल्ली में लॉकडाउन के कयासों पर सीएम केजरीवाल ने लगाया ब्रेक
  • लॉकडाउन बढ़ाने की कोई योजना नहीं : केजरीवाल
  • दिल्ली में कोरोना के मामले 41,000 के पार
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ने के बीच देश की राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाने के कयास लगाए जा रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इसका खंडन करते हुए कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाने की कोई योजना नहीं है.  केजरीवाल ने ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी है. दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमितों का कुल आंकड़ा 41,000 के पार पहुंच गया है. वहीं, 1300 से ज्यादा लोगों की अब तक जान जा चुकी है. 

इससे पहले, 18 जून से देशभर में लॉकडाउन करने का दावा किया जा रहा था. जिस पर रविवार को पीआईबी की तरफ से स्पष्टीकरण दिया गया. पीआईबी ने ट्वीट में कहा - 'यह झूठी खबर है. इस तरह की किसी भी योजना पर विचार नहीं हो रहा है. अफवाहों से सावधान रहें.'

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 332,424 हो गई है. सोमवार की सुबह समाप्त हुए 24 घंटों में कोरोना के 11502  नए मामले सामने आए और 325 लोगों की मौत हुई. देश में अब तक 9520 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 169798 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल हुए हैं. रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी के साथ यह दर 51.07 प्रतिशत पर पहुंच गई है.

वहीं, रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 41,182 हो गया है और अब तक 1300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2224 नए मामले दर्ज किए गए हैं और यह आंकड़ा 41182 तक पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में 878 मरीज ठीक हुए हैं वहीं, अब तक कुल 15823 मरीज ठीक हो चुके हैं. बीते 24 घंटों में 56 मरीजों की मौत हुई और यह आंकड़ा बढ़कर 1327 हो गया है. दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 24,032 है.

वीडियो: दिल्ली में कोरोना को हराने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल और गृहमंत्री अमित शाह की हुई बैठक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com