अरविंद केजरीवाल के धरने के लाइव अपटेड
- गृह राज्यमंत्री किरेन रिजीजू ने ट्वीट करके कहा है कि इस तरह की ड्रामेबाज़ी से कब तक काम चलेगा?
इस तरह का ड्रामा कब तक चलेगा? pic.twitter.com/dKebDLmLpp
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) June 12, 2018
दिल्ली की जनता के हक़ और विकास के लिए बड़े से बड़े संघर्ष के लिए तैयार हैं हम।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 12, 2018
एलजी साहब के वेटिंग रूम में सत्येंद्र जैन का अनशन जारी।
— Manish Sisodia (@msisodia) June 12, 2018
सीएम और तीन मंत्री भी 20 घंटे से @LtGovDelhi के एक्शन का इंतज़ार कर रहे हैं।
एलजी साहब को शायद फुर्सत नहीं मिली है कि IAS अधिकारियों को 3 महीने पुरानी हड़ताल तोड़ने का आदेश दें और राशन की योजना पर सहमति दें। pic.twitter.com/hX9ziesJrD
"LG साहब के अड़ियल रवैये की वजह से दिल्ली में हॉस्पिटल, स्कूल, सीसीटीवी कैमरा, मोहल्ला क्लीनिक सारे काम रुके हुए हैं। इस वजह से दुखी होकर मैं आज से अनशन पर बैठ रहा हूँ।
— AAP (@AamAadmiParty) June 12, 2018
LG साहब से मेरी विनती है कि दिल्ली की जनता को तंग ना करें उनके कामों में बाधा ना बने।"- @SatyendarJain pic.twitter.com/I3V0GDYoPk
- संजय सिंह ने उपराज्यपाल अनिल बैजल पर हमला बोलते हुए तोते को भी अपनी हैसियत में रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि तोते को दाना चुगने के लिए कभी आप DJB भेज देते है, कभी आप मोहल्ला क्लीनिक में भेज देते है.
तोतों को ये याद रखना चाहिये कि उनका भी मालिक बदलता है, 2019 में उनका भी मालिक बदलेगा.
- आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि सारे काम ठप किये हुए हैं, मोदी जी दिल्ली सरकार से ऐसे दुश्मनी निभा रहे हैं कि वो बच्चों को अच्छे पुताई वाले स्कूल में भी पढ़ते हुए देखना नहीं चाहते. कब तक मोदी जी हिटलरशाही वाली मानसिकता से काम करेंगे?
- आप आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उपराज्यपाल,IAS अधिकारियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 5 सवाल किए हैं.
1. क्या ये सच नहीं है काम को ढीला करना भी हड़ताल नहीं है?
2. मीटिंग को बॉयकॉट करना क्या हड़ताल नहीं है?
3. कोर्ट के आदेश पर भी अफसर फील्ड में नहीं जा रहे है तो क्या ये हड़ताल नहीं है?
4. अफसर जब स्ट्राइक पर जाएंगे, तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जिम्मेदारी LG की नहीं है?
5. मंत्रियो ने और CM अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को कई बार बताया की आईएएस अफसर हड़ताल पर हैं, लेकिन उपराज्याल ने 4 माह में अब तक कोई कार्यवाही क्यों नहीं की?
- मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके कहा कि 18 घंटे से एलजी साहब के वेटिंग रूम में बैठे हैं. एलजी साहब अड़े हुए हैं कि ना अफसरों की हड़ताल खत्म करवाऊंगा और ना राशन की डोर स्टेप डिलीवरी वाली फाइल क्लियर करूंगा. उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन ने अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है. दिल्ली के लिए काम करवाना हमारी भी जिद है.
18 घंटे से एलजी साहब के वेटिंग रूम में बैठे हैं। एलजी साहब अड़े हुए हैं कि ना अफसरों की हड़ताल खत्म करवाऊंगा और ना राशन की डोर स्टेप डिलीवरी वाली फाइल क्लियर करूँगा।
— Manish Sisodia (@msisodia) June 12, 2018
सत्येंद्र जैन ने अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है। दिल्ली के लिए काम करवाना हमारी भी जिद है। https://t.co/yqqMMkpYzW
@LtGovDelhi हमारे स्कूलों में white-wash का काम गर्मी की छुट्टियों में होना था। इस बार आपके IAS अधिकारियों की हड़ताल के चलते ये काम शुरू ही नहीं हुआ।
— Manish Sisodia (@msisodia) June 12, 2018
बड़ी मुश्किल से सरकारी स्कूलों की चमक लौटनी शरू हुई थी। इसका काम बंद करवाकर आप कह रहे हैं - IAS अफसर काम तो कर रहे हैं। https://t.co/bBwXoERNow
मेरे प्यारे दिल्लीवासियों।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 12, 2018
सुप्रभात!
संघर्ष जारी है। https://t.co/gFWCq0v4pu
सुप्रभात साथियों,
— Satyendar Jain (@SatyendarJain) June 12, 2018
दिल्ली की जनता को उनके अधिकार दिलाने के लिए हमारा यह संघर्ष जारी है।
इंक़लाब जिंदाबाद। pic.twitter.com/W7X4V9Pczk
दिल्ली सरकार की ये हैं तीन मांगविधानसभा में बोले केजरीवाल, 'अगर बीजेपी दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाए तो उसके लिए प्रचार करूंगा'ठेकों में गड़बड़ी के आरोप में गिरफ्तार किये गये सीएम केजरीवाल के रिश्तेदार विनय बंसल को जमानतदिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की लड़ाई लड़ेगी 'आप', केजरीवाल ने दिया 'LG दिल्ली छोड़ो' का नारा VIDEO: अरविंद केजरीवाल फिर बने ‘धरना कुमार’Good Morning @LtGovDelhi Sir! Delhi CM and 3 ministers are still waiting in your waiting room since yesterday evening.
— Manish Sisodia (@msisodia) June 12, 2018
We hope today you'll get time from your busy schedule to resolve these three issues . Till then we are waiting.... pic.twitter.com/q4SAZOZMvC
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं