विज्ञापन
This Article is From May 19, 2017

रोहिणी में बदमाशों ने एटीएम कैश वैन से 19 लाख रुपये लूटे, एक शख्‍स को गोली मारी

पुलिस ने बताया कि गार्ड ने साहस दिखाते हुए दो गोलियां चलाईं, लेकिन लूटेरे भाग निकले.

रोहिणी में बदमाशों ने एटीएम कैश वैन से 19 लाख रुपये लूटे, एक शख्‍स को गोली मारी
पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने रोहिणी सेक्टर-24 की पॉकेट 12 में वारदात को अंजाम दिया. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बदमाशों ने निजी कंपनी के कर्मचारी को गोली मारकर घायल किया.
जब कैश संरक्षक ने उन्हें रोका तो उन्होंने उसे गोली मार दी
करीब 19 लाख रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए बदमाश.
नई दिल्‍ली: रोहिणी इलाके में मोटरसाइकिल पर आए दो लुटरों ने बैंक के एटीएम में रुपये डालने आए एक निजी कंपनी के कर्मचारी को शुक्रवार को गोली मारकर घायल कर दिया और उससे करीब 19 लाख रुपये लूट लिए.

पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) ऋषिपाल ने बताया कि कैश संरक्षक नवीन (31), गार्ड ब्रजेश और एक अन्य व्यक्ति दोपहर को कैश वैन में करोल बाग से निकले थे. वे कई एटीएम में रुपये डालने के बाद रोहिणी सेक्टर 24 पहुंचे.

पुलिस ने बताया कि जैसे ही वे दोपहर करीब दो बजे रोहिणी सेक्टर-24 की पॉकेट 12 में एक एटीएम में रुपये डालने के लिए रूके तभी बाइक पर दो व्यक्ति वहां पहुंचे और उन्होंने उन पर लाल मिर्च पाउडर फेंका तथा उसके बाद रुपयों से भरा बैग लूटने की कोशिश की.

जब कैश संरक्षक ने उन्हें रोका तो उन्होंने उसे गोली मार दी और करीब 19 लाख रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए.

पुलिस ने बताया कि गार्ड ने साहस दिखाते हुए दो गोलियां चलाईं, लेकिन लुटेरे भाग निकले. डीसीपी ने बताया कि घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली, दिल्‍ली पुलिस, कैश वैन लूट, रोहिणी, Delhi, Delhi Police, Cash Van Loot, Rohini