विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2021

दिल्‍ली में डेंगू के केसों में आए उछाल के कारण Organ Failure के मामले भी बढ़े

न्‍यूज एजेंसी PTI के अनुसार दिल्‍ली में 1 से 6 नवंबर के बीच डेंगू के 1,171 मामले दर्ज हुए हैं. अक्‍टूबर माह में 1,196 और सितंबर में 217 मामले रिपोर्ट हुए थे.

दिल्‍ली में डेंगू के केसों में आए उछाल के कारण Organ Failure के मामले भी बढ़े
दिल्‍ली में 1 से 6 नवंबर के बीच डेंगू के 1,171 मामले दर्ज हुए हैं
नई दिल्‍ली:

देश की राजधानी दिल्‍ली में इस साल डेंगू (Dengue) का प्रकोप निश्चित रूप से 'अधिक गंभीर' है. यह मल्‍टी ऑर्गन फेल्‍योर के मामलों में वृद्धि का बड़ा कारण बन रहा है.  शहर के इंस्‍टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलिएरी साइंसेस (ILBS) के एक सीनियर डॉक्‍टर ने NDTV को यह जानकारी दी. डेंगू  के कारण दिल्‍ली में सोमवार को तीन लोगों की जान गई. इसके साथ ही इस साल डेंगू के कारण मौतों की कुल संख्‍या 9 तक पहुंच गई है. यह संख्‍या वर्ष 2017 के बाद सर्वाधिक है जब 10 लोगों की 'डेंगू के डंक' के कारण जान गई थी. 

डेंगू पर सख्त केंद्र सरकार ने 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भेजी हाई लेवल टीम

न्‍यूज एजेंसी PTI के अनुसार दिल्‍ली में 1 से 6 नवंबर के बीच डेंगू के 1,171 मामले दर्ज हुए हैं. अक्‍टूबर माह में 1,196 और सितंबर में 217 मामले रिपोर्ट हुए थे. ILBS के वाइस चांसलर और कोविड-19 पर दिल्‍ली सरकार के पैनल के चेयरमैन डॉक्‍टर एसके सरीन ने कहा , हमने पाया है कि इस साल इनफेक्‍शन अधिक गंभीर है और जो लोग पहले डेंगू के शिकार हो चुके हैं, वे भी संक्रमित हो रहे हैं. सीधी सी बात है चार तरह के serotypes हैं और एक serotypes आपको इसे फिर होने से रोकता है लेकिन यह दूसरे serotypes से आपको नहीं बचा पाता.' चार तरह के serotypes हैं, इसके मायने यह है कि आप चार बार संक्रमित हो सकते हैं.उन्‍होंने कहा, 'पेट के मरीज हमारे पास उल्‍टी, नाकसे खूनआना और लिवर फेल्‍योर के साथ आ रहे हैं.  एक सप्‍ताह में दो से तीन केस सिवीयर लिवर फेल्‍योर (severe liver failure) के साथ आ रहे हैं.  इन्‍हें किडनी फेल्‍योर, ब्रेन फेल्‍योन है इसलिए मल्टी ऑर्गन डिसफंक्शन के कारण वे काफी बीमार हैं.  '

डेंगू के नए स्वरूप से बचाव के लिए व्यापक जागरूकता अभियान जरूरी : अशोक गहलोत

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन यानी WHO ने डेंगू को दो श्रेणियों में बांटा है:  आप में लक्षण हैं या आप में इसके लक्षण नहीं हैं.  यदि आप में इसके लक्षण है तो यह गंभीर है. ऐसे में डेंगू ब्‍लडप्रेशर और सदमे का प्रमुख कारण है. गंभीर डेंगू लोगों में गंभीर बीमारी और मौत का कारण बन रहा है. गंगाराम अस्‍पताल के चेयरमैन डॉ.डीएस राणा ने कहा,' इस बार डेंगू के मामले बच्चों में ज़्यादा आ रहे हैं. बच्चे बहुत गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं.पहले हमने देखा था कि डेंगू में सिर्फ़ प्लेटलेट्स कम होती थीं लेकिन इस बार मरीज़ों को Multi organ failure हो रहा है.हम देख रहे हैं लोगों का लिवर और किडनी ख़राब हो रही है. हमारे ICU बच्चों से भरे हुए हैं, इस बार डेंगू के मरीज़ों को ICU care की ज़रूरत पड़ रही है. उम्मीद है कि ठंड के बढ़ने के साथ डेंगू के मामलों में कमी आएगी. ' डॉक्‍टरों ने तेज बुखार वाले मरीजों को aspirin नहीं देने की सलाह दी है क्‍योंकि यह ब्‍लीडिंग का कारण बनती है. उन्‍होंने कहा, 'मेरा सुझाव है कि यदि किसी को फीवर है तो उसे   Aspirin (या Ibuprofen)  न दें क्‍योंकि यह ब्‍लीडिंग का कारण बनती है. जो डेंगू से संक्रमित हैं, उन्‍हें यह मेडिसिन देकर आप ब्‍लीडिंग की आशंका को बढ़ा रहे है. ऐसे मरीजों को Paracetamol  दीजिए और अस्‍पताल रेफर करिए. इन्‍हें Paracetamol दीजिए और अस्‍पताल रेफर करिए. पानी देकर इन्‍हें अच्‍छी तरह से हाइड्रेट करिए ताकि वे समय पर अस्‍पताल पहुंच सकें.'

कानपुर में जीका वायरस संक्रमण के करीब सौ केस सामने आए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com