विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2016

दिल्‍ली : बिजली करंट से दो लोगों को बचाने की कोशिश में कैब चालक की मौत

दिल्‍ली : बिजली करंट से दो लोगों को बचाने की कोशिश में कैब चालक की मौत
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्ली: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक कैब चालक की हाई टेंशन पावर बिजली करंट की चपेट में आए दो लोगों को बचाने की कोशिश में मौत हो गई.

शैलेन्द्र (48), जहांगीरपुरी के डी-ब्लॉक स्थित अपने घर में था. तभी उसने सोमवार रात 10.30 बजे बाहर हंगामा सुना. उसने पाया कि उसके पड़ोसी सुनील और राजीव बिजली करंट की चपेट में आ गए है.

पुलिस ने बताया कि शैलेंद्र दो लोगों की जान बचाने की कोशिश में खुद बिजली की चपेट में आ गया. उन्होंने बताया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सुनील और राजीव को भी अस्पताल ले जाया गया, जहां अभी उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि शैलेंद्र के शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली, जहांगीरपुरी, कैब चालक, Delhi, Jehangir Puri, Cab Driver
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com