विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2020

दिल्ली : फ्लैट-प्लॉट देने के नाम पर बिल्डर ने ठगे 323 करोड़ रुपए, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पॉश इलाके शांति निकेतन में रहने वाले विजय गुप्ता नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है.

दिल्ली : फ्लैट-प्लॉट देने के नाम पर बिल्डर ने ठगे 323 करोड़ रुपए, पुलिस ने किया गिरफ्तार
विजय गुप्ता - फाइल फोटो

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पॉश इलाके शांति निकेतन में रहने वाले विजय गुप्ता नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. 67 साल का विजय ग्रीनवे इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी का मालिक है. पुलिस के मुताबिक विजय ने 2011 में यमुना एक्सप्रेसवे में ग्रीनवे गोल्फ विलेज नाम का प्रोजेक्ट लांच किया था.

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बोले राजनाथ सिंह - भारत जमीन नहीं दिल जीतने में विश्वास रखता है

जिसमें लोगों को 18 महीने में प्लाट और 48 महीने में फ्लैट देने के लिए कहा गया था, कई लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई इस प्रोजेक्ट में निवेश कर दी, लेकिन आज तक उन्हें फ्लैट और प्लाट नहीं मिल पाए. जांच में पता चला कि कई निवेशकों से विजय ने 323 करोड़ रुपये इकठ्ठा किये और बाद में इस पैसे को अपनी अलग-अलग कंपनियों में डाइवर्ट कर दिया. पुलिस के पास अब तक 22 से ज्यादा निवेशकों ने शिकायत दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: