विज्ञापन
This Article is From May 27, 2025

ब्रेकअप का बदला! लड़के ने बनाया गर्लफ्रेंड का फर्जी सोशल मीडिया हैंडल, गिरफ्तार

दिल्ली के सिविल लाइंस में रहने वाली 25 साल की पीड़िता एक इवेंट मैनेजर हैं. उन्होंने शिकायत की थी कि किसी ने उनका फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है और उनकी तस्वीरें डाल रहा है और दोस्तों से पैसे मांगने के लिए मैसेज कर रहा है.

ब्रेकअप का बदला! लड़के ने बनाया गर्लफ्रेंड का फर्जी सोशल मीडिया हैंडल, गिरफ्तार
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस के उत्तर जिले की साइबर थाना टीम ने एक अहम कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी पूर्व प्रेमिका से बदला लेने के इरादे से उसका फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर बदनाम करने की कोशिश की. आरोपी ने न केवल युवती की तस्वीरें फर्जी अकाउंट पर डालीं, बल्कि उसके दोस्तों से पैसे मांगने के लिए मैसेज भी भेजे.

दिल्ली के सिविल लाइंस में रहने वाली 25 साल की पीड़िता एक इवेंट मैनेजर हैं. उन्होंने शिकायत की थी कि किसी ने उनका फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है और उनकी तस्वीरें डाल रहा है और दोस्तों से पैसे मांगने के लिए मैसेज कर रहा है. जब उसके दोस्तों ने इस फर्जी अकाउंट की सच्चाई जानी और आरोपी से सवाल किया, तो आरोपी ने अश्लील और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए पीड़िता और उसके दोस्तों से गाली-गलौच करना शुरू कर दिया. 

शिकायत के आधार पर साइबर नॉर्थ थाने में केस दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. तकनीकी जांच के जरिए फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट की जानकारी ली गई. इसमें दो संदिग्धों की पहचान हुई, जिनमें से एक को पीड़िता ने 'अमन' के नाम से पहचाना, जो उसका पूर्व प्रेमी था. आरोपी की लोकेशन कृष्णा नगर, दिल्ली में ट्रैक हुई और टीम ने उसे वहीं से गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से अपराध में प्रयोग किया गया मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद किए गए.

21 साल के अमन ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह सिर्फ 5वीं कक्षा तक पढ़ा है और वर्तमान में बेरोजगार है. वह पिछले 3 सालों से पीड़िता के साथ रिश्ते में था लेकिन ब्रेकअप होने के बाद उसने बदला लेने की ठान ली. उसने पीड़िता की तस्वीरों का इस्तेमाल कर एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया, जिसमें पीड़िता के दोस्तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और 'मदद' के नाम पर पैसे मांगने लगा. जब किसी ने उसकी बात नहीं मानी और सच्चाई जानने की कोशिश की, तो आरोपी ने गाली-गलौज और अभद्र भाषा का सहारा लिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com