विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2016

आज भी दिल्ली में ऑटो टैक्सी की हड़ताल, केजरीवाल के घर के बाहर यूनियन कर सकती हैं प्रदर्शन

आज भी दिल्ली में ऑटो टैक्सी की हड़ताल, केजरीवाल के घर के बाहर यूनियन कर सकती हैं प्रदर्शन
दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर आज भी टैक्सी और ऑटो यूनियन हड़ताल पर हैं...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कल से शुरू हुए ऑटो टैक्सी हड़ताल आज भी जारी रहेगी
यूनियनों को सरकार ने आज बातचीत के लिए बुलाया है
केजरीवाल के घर के बाहर आज किया जा सकता है प्रदर्शन
नई दिल्ली: दिल्ली में ऑटो टैक्सी हड़ताल का दूसरा दिन है। आज फिर दिल्ली वालों को तगड़ी परेशानी हो सकती है। कल हड़ताल के कारण दिल्ली के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, आज सरकार ने ऑटो और टैक्सी यूनियनों को बातचीत के लिए बुलाया है। आज कुछ यूनियन के सदस्य दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन भी कर सकते हैं।

दरअसल, ऐप बेस्ड कैब सर्विस पर रोक की मांग को लेकर हड़ताल की जा रही है। ऑटो-टैक्सी वालों की मांग है कि बिना लाइसेंस के चल रही कैब सेवाएं बंद हों और अवैध ई-रिक्शाओं पर कार्रवाई हो। दिल्ली में नए टैक्सी परमिट जारी न हों। दूसरे राज्यों के ऑटो-टैक्सी पर दिल्ली में लगे रोक। बता दें कि दिल्ली में करीब 85 हज़ार ऑटो हैं और तकरीबन 15 हज़ार काली-पीली टैक्सी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑटो टैक्सी हड़ताल, Auto Taxi Strike, दिल्ली, Delhi, App Based Taxi, अरविंद केजरीवाल, Arvind Kejriwal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com